• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

माउस की क्लिक से किस्मत तो नहीं बदली, जमा-पूंजी पर सेंध जरूर लग गई

संजीव उपाध्याय, नोएडा। दिल्‍ली से सटे नोएडा में साइबर ठगों के जाल में फंसकर लाखों लोगों ने अपनी वो जमा-पूंजी भी गंवा दी है जो माउस की क्लिक के साथ किस्मत बदलने के नाम पर वेबवर्क ट्रेड लिंकस कंपनी में निवेश किये थे। सब कुछ लुटाकर होश में आने के बाद अब लोग थानों के चक्‍कर काट रहे हैं। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वेबवर्क कंपनी के डायरेक्टर अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

नोएडा के सेक्‍टर 20 कोतवाली में वेबवर्क कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे गाजियाबाद के रहने वाले अमित किशोर जैन ने 57,500 रुपये की स्कीम में निवेश किया था। उन्होंने पत्नी सुजाता जैन और साक्षी जैन के नाम पर भी निवेश किया। पौंजी स्कीम के तहत उन्होंने 6 आई डी ली थी। इसमें उन्होंने कुल 3.45 लाख रुपये निवेश किया था। अमित का कहना है कि उन्हें व उनके परिवार को एक साल के लिए आई डी दी गई थी। कंपनी ऑनलाइन विज्ञापन क्लिक के नाम पर पैसे दे रही थी। जनवरी से कंपनी की वेबसाइट खुल नहीं रही थी। साथ ही पैसा भी आना बंद हो गया। जिसके बाद वह कंपनी आए। जहां पता चला कि कंपनी बंद हो चुकी है। उन्होंने साइबर सेल से शिकायत की। जहां से मामले को कोतवाली सेक्टर 20 भेज दिया गया।


साइबर ठगों का शिकार होने वाले अमित जैन अकेले नहीं है पूणे के निवासी संदीप वासुदेव आठ लाख, शिमला निवासी रिशी के 11 लाख और वीपी तिवारी के साढे 4 लाख लेकर कम्‍पनी के डाइरेक्‍टर गायब हो चुके है। इनके जैसे लाखों लोग है जिनको करोडो का चूना लग चुका है। अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा ने 10 दिसंबर 2016 को मानेसर हरियाणा में एड्सबुक डॉट कॉम से नई कंपनी लॉच की।

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी को डेढ़ करोड़ में ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। साथ ही मीडिया विज्ञापन के लिए शाहरुख खान को एक करोड़ रुपये दिए गए। वेबवर्क के निवेशकों के पैसे हड़पने के लिए कंपनी ने डी 57 सेक्टर 2 में नया दफ्तर भी बना लिया। साथ ही कंपनी के इनवॉयस में बदलाव कर दिया। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।


[@ जेल से निकलते ही पूर्व मंत्रीजी को टिकट, पढ़िये हंडिया विधानसभा की दिलचस्प कहानी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-online swindle companies in noida
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: online, swindle, companies, noida, crime, police, web work, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved