• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब तक एक लाख चौंतीस हजार क्विंटल मूंग की खरीद

One lakh thirty thousand quintals of moong purchase - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सहकारिता राज्यमंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि मूंग खरीद में तेजी लायी जायेगी और आवश्यकता के अनुसार और केन्द्र खोले जा रहे है। किलक ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नियमित रूप से मोंनेटरिंग एवं निरीक्षण कर खरीद केन्द्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक एक लाख चौंतीस हजार 930 क्विंटल मूंग की खरीद हो चुकी है। मंडियो में 9 लाख 84 हजार क्विंटल मूंग की आवक हुई है। किलक गुरूवार को शासन सचिवालय में राजफैड द्वारा आयोजित विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद और पीसीएफ. योजना के तहत उड़द खरीद की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन केन्द्रों पर मूंग की आवक नहीं हो रही है। उन केन्द्रो को बंद कर दिया जाये। किलक ने निर्देश दिये है कि किसानों का 48 घंटे के भीतर भुगतान हो जाये ताकि उन्हें राहत मिल सके। उन्हाेंने निर्देश दिये है कि जिन खरीद केन्द्रों पर टोकन की दिनांक आगे की मिल रही है। वहाँ पर और केन्द्र खोले जायें। सहकारिता राज्यमंत्री ने नागौर के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मेड़ता में आवक ज्यादा होने से और कांटे लगाये और रिसोर्स को बढ़ाये ताकि किसानो को फसल का उचित मूल्य मिल सके। श्रीगंगानगर कलक्टर पी.सी. किशन ने बताया कि फील्ड विजिट के दौरान पाया गया कि नमी की समस्या के कारण मूंग खरीद में दिक्कत हो रही है। टोंक जिला कलक्टर महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि मूंग खरीद में समस्या आ रही है। इस पर शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने मौके पर एफ.सी.आई. एवं राजफैड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थल पर जाकर समस्या का निस्तारण करें। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक विद्याधर गोदारा, अतिरिक्त निदेशक मार्केटिंग जी.एल. स्वामी सहित सहकारिता, राजफेड कृषि विपणन, एफ.सी.आई. एवं नेफेड के अधिकारी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...

यह भी पढ़े :मिस्त्री अड़े तो क्या ग्रुप कंपनियों से उन्हें हटा सकेंगे टाटा!

यह भी पढ़े

Web Title-One lakh thirty thousand quintals of moong purchase
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, cooperatives minister ajay singh, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved