• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बोली प्रक्रिया के वक्त ऑगस्टा नेIAF चीफ त्यागी को दिखाया था ओपेरा

नई दिल्ली। इटली की एक अदालत के फैसले से पता चला है कि ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में किसी भी भूमिका से इनकार करते रहे पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को कंपनी के अधिकारियों ने उन दिनों मिलान में डिनर करवाया था और ओपेरा दिखाने भी ले गए थे, जब सौदे को लेकर बातचीत चल रही थी।
इटली की कोर्ट ऑफ अपील्स के फैसले से जुड़े दस्तावेजों में एयर मार्शल एसपी त्यागी का जिक्र ‘शशि त्यागी’ और ‘मार्शल त्यागी’ के रूप में किया गया है। इसमें कहा गया है कि वह अपने कार्यकाल के दौरान ऑगस्टा के अधिकारियों से कथित रूप से दो बार मिले। हेलिकॉप्टर निर्माता कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कोर्ट में कहा कि वर्ष 2006 में हुई इन्हीं में से एक मुलाकात के दौरान एसपी त्यागी कथित रूप से ऑगस्टा के खर्चे पर मिलान में विश्व प्रसिद्ध टियोट्रो आला स्काला ओपेरा देखने भी गए। एयर मार्शल त्यागी के रिटायर हो जाने के बाद ऑगस्टा को एक दर्जन हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति का ठेका भारत सरकार से मिला था।
त्यागी का आरोपों से किया इनकार
पूर्व वायुसेना प्रमुख ने इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने ऑगस्टा को 3,600 करोड़ रुपये का यह ठेका जीतने में मदद करने की खातिर स्पेसिफिकेशन तैयार कीं। ऑगस्टा और उसकी इटली स्थित पेरेंट कंपनी फिनमैकानिका कथित रूप से उनके चचेरे भाइयों से संपर्क में थीं। इटली की कोर्ट ने साफ रूप से घोषित किया कि पूर्व सेना प्रमुख को रिश्वत दी गईं, जबकि एसपी त्यागी ने इससे इनकार किया है।
कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, ऑगस्टा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जियाकॉमो सपोनरो  ने सरकारी वकील को बताया, हम ला स्काला गए और हम में वह (एयर मार्शल त्यागी), उनकी पत्नी, मैं, और शायद, मुझे ठीक से याद नहीं, इंजीनियर ओरसी भी शामिल थे... यह मुझे ठीक से याद नहीं है...।

यह भी पढ़े

Web Title-Ogusta shown opera Air force chief Tyagi during bid process
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ogusta westland, opera, air force chief tyagi, bid process, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved