• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनआरआई करेंगे भवन के निर्माण को पूरा करनेे में सहयोग

NRI will cooperate in building complete Krnee - Kaithal News in Hindi

कैथल। कैथल का पंजाबी सेवा सद्न कैथल के सामाजिक कार्यों व विकास मे एक अहम भूमिका निभा रहा है । यह बात कनाडा से आये एनआरआई सुरेश खण्डेलवाल व देव गांधी ने सद्न परिसर मे पंजाबी सेवा सद्न ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कही ।

कार्यक्रम मे पहुंचने पर सुरेश खण्डेलवाल व देव गांधी का सद्न के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया । उल्लेखनीय है कि दोनो एनआरआई पंजाबी सेवा सद्न को देखने के लिए विशेंष तौर पर आये थे और उन्होने इस भवन को देख कर काफी खुशी जताई और कहा कि जिस तरह से आपसी भाईचारा और प्यार कैथल के लोग आपस मे दिखा रहे हैं और जातपात से उपर उठ कर समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं उसकी प्रशंसा विदेशों मे भी होती है ।सुरेश खण्डेलवाल व देव गांधी ने पंजाबी सेवा सद्न के स्थापना दिवस से लेकर अब तक किये गये सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा सद्न द्वारा जिस तरह से स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर और पौधारोपण सहित कई तरह के समाज सेवा के कार्य किये गये हैं । उससे समाज को काफी प्रेरणा मिलती है। दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए सद्न के प्रधान प्रदर्शन परूथी ने कहा कि कैथल से पंजाबी समाज के काफी लोग जो विदेशो मे स्थापित हैं वो भी अपनी काबलियत के चलते भारत का नाम विदेशों मे रोशन कर रहे हैं उनमें देव गांधी जो कि कनाडा मे लोगो को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं और सुरेश खण्डेलवाल जी ने भी अपनी काबलियत के चलते अपना बिजनेस वहा पर स्थापित किया है।

परूथी ने कहा पंजाबी सेवा सद्न आज निर्माण कार्य के अतिम चरण मे है और आर्थिक कारणो से इसका निर्माण बाधित हो रहा है। उन्होने कहा कि सद्न का एक हाल बन कर तैयार हो चुका है और 14 कमरे भी बने हुए है कैथल के लोग अब अपने विवाहित व अन्य सामाजिक कार्य काफी सुविधाजनक तरीके से यहंा पर कर रहे हैं । इस मौके पर सद्न के महासचिव संदीप मलिक ने कहा कि सुरेश खण्डेलवाल व देव गांधी ने पंजाबी सेवा सद्न के कार्यो को देखते हुए काफी प्रसन्नता जताई है और भवन के बाकि बचे निर्माण को पूरा करनेे मे अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है । मंच संचालन महेन्द्र खन्ना ने किया । इस अवसर सेवासंघ के प्रमुख शिवशंकर पाहवा व श्री मति जनक नरूला ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर तुलसी दास सचदेवा, इन्द्रजीत सरदाना, शिवशंकर पाहवा , दर्शनलाल मनचंदा, अशोक आर्य, विशम्बर चावला, ललितमोहन नरूला, रमेश सचदेवा, राजेन्द्र मलिक, अभय मलिक, भारतभुषण टक्कर, अनिल टक्कर, सुरेन्द्र अरोडा, अशोक अरोडा, रमेश गेरा, सीताराम गुलाटी, सतीश चावला, कृष्ण नारंग, मनोहर लाल आहूजा, नरेन्द्र निझावन, ओमप्रकाश दुआ, रामकिशन डिगानी, पुष्पिन्द्र मलिक, रमणीक दीवान, रमेश पाहवा, रवि नागपाल, कृष्ण तनेजा, राजेन्द्र कुकरेजा, दिलबाग डोरा, सुदीप मलिक एडवोकेट, मोहित परूथी,यशपाल तनेजा, चंद्रशेखर नरूला, मनोहर खुराना,लक्ष्मीकांत नरूला, राजीव कालड़ा, अजय भंजाना, कृष्ण नंदा, मनोहर लाल विरमानी, पंकज गुलाटी, अमित नरूला, वरूण मदान, रोहित कालड़ा, संदीप मलिक, रजींत ईशपूनानी, बिशम्बर ईशपूनानी, जतिन गांधी, अरविन्द कक्कड, सोनु सेठ, अश्वनी खुराना, कमल परूथी, गौरव वधवा, गौरव डोरा, रामनारायण काला, मदन कटारिया, डा0 सतीश अरोडा, सुभाष कथुरिया, सरोज अरोडा, किरण डोरा, ज्योति परूथी, किरण मलिक, रेणु मलिक , पुष्पा मलिक, सपना कालडा, अनु नरूला, अरूणा तनेजा, निशा गांघी,सीमा खुराना ,सुष्मिता नरूला सदस्य मौजूद रहे।

[# जाट जाट का जागरण नहीं हुआ,तो 35 बिरादरी भी नहीं बचेगी]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-NRI will cooperate in building complete Krnee
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nri will cooperate in building complete krnee, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved