• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अब डबल रोटी में कैंसर कारी रसायन!सरकार कराएगी जांच

नई दिल्ली। दिल्ली के सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वॉयरमेंट ने आम लोगों के घरों में प्रयुक्त ब्रेड यानी डबल रोटी को भी खतरनाक करार दिया है। इसको बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाला कैमिकल कैंसर का खतरा बढा रहा है। मैगी के बाद ये दूसरा सबसे ज्सादा इस्तेमाल किये जाने वाला खाद्य पदार्थ है जिसके खतरनाक होने की पुष्टि हुई है। केंद्र सरकार ने सोमवार को इस मामले की जांच के आदेश जारी किए है।

सोमवार को ही सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमेंट (सीएसई) की ओर से जारी एक अध्ययन रिपोर्ट में यह सामने आया था कि शहरों मे बिक रहे ब्रेड के नियमित सेवन से कैंसर का खतरा है। सीएसई के उपमहानिदेशक चंद्रभूषण ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में आमतौर पर बिकने वाले 38 ब्रांडेड ब्रेड के सैंपल लिए। इनमें पाव, बन, बर्गर ब्रेड और पिज्जा ब्रेड भी शामिल हैं। जब इनकी जांच की गई, तो 84 फीसदी सैंपल में पोटेशियम ब्रोमेट या पोटेशियम आयोडेट की मात्रा मिली। हालांकि, कुछ सैंपल की जांच बाहरी प्रयोगशालाओं में भी कराई गई। यहां भी जांच में इन रसायनों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

सीएसई ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है, जिनके ब्रांड में पोटेशियम ब्रोमेट और पोटेशियम आयोडेट रसायन मिले हैं। यह अध्ययन सीएसई की प्रदूषण निगरानी प्रयोगशाला में किया गया है।

यह भी पढ़े

Web Title-now fatal chemicals found in common bread,centre orders probe
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fatal chemicals, cancer, cse, common bread, centre, probe, food safety, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved