• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुस्लिम हमलों में घृणा मुहिम:CPM

news muslims attacked due to hate campaign of rss says cpm mouthpiece - India News in Hindi

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि अल्पसंख्यकों पर लगातार बढते हमलों की वजह सिर्फ असिहष्णुता नहीं है बल्कि यह मुसलमानों के खिलाफ लगातार चलाए जाने वाले अभियान का नतीजा है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा जिम्मेदार है। माकपा के मुखपत्र पीपुल्स डेमोक्रेसी में यह बात कही गई है। मुखपत्र में लिखा गया है कि यह सभी कुछ लोगों का ध्यान दाल की आसमान छूती कीमतों, कृषि संकट और रोजगार के घटते अवसरों से ध्यान हटाने के लिए भी किया जा रहा है।

लेख में दादरी में अखलाक, हिमाचल के सिरमौर में नोमान और ऊधमपुर में ट्रक पर पेट्रोल बम के हमले में जाहिद की मौत का जिR किया गया है। इसमें कहा गया कि इन सभी को गोहत्या करने या करने की कोशिश करने की आड में मारा गया। लेख में कहा गया है कि इसी तरह मैनपुरी में दो मुसलमानों की बर्बर पिटाई की गई और उत्तर प्रदेश के बहराइच में अफसर नाम के लडके को पीटा गया। यह महज असहिष्णुता के मामले नहीं हैं। यह गोहत्या के खिलाफ मुस्लिम समुदाय पर निशाना लगाकर छेडे गए अभियान का नतीजा हैं।

हर मामले में मरने वाला या पिटने वाला मुसलमान है। यह आरएसएस के लंबे समय से चले आ रहे अभियानों का नतीजा है। माकपा के मुखपत्र में कहा गया है कि गोहत्या के खिलाफ अभियान उस सांप्रदायिक विचारधारा का नतीजा है जो मुसलमानों को हिंदुओं और उनके धार्मिक विश्वासों का दुश्मन बताती है। लेख में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान मांस निर्यात का मुद्दा उठाया और जान बूझकर भैंस के मांस को गोमांस (बीफ) में मिलाकर भ्रम फैलाया था। मोदी राज के आने के बाद से आरएसएस और इसके संगठन समाज के सांप्रदायिकरण में लगे हुए हैं। इनकी योजना कितनी पुख्ता है इसका सबूत इस मामले में पुलिस, प्रशासन और यहां तक कि न्यायपालिका के रवैये से मिल रहा है। इन हमलों का मकसद जानवरों के व्यापार और चमडे (लेदर) के कारोबार में लगे लाखों मुसलमानों की रोजी-रोटी को छीनना है। मुसलमानों के बाद दलित इसमें पीडित होंगे क्योंकि वे चमडा उतारने और बनाने के काम में लगे हुए हैं।
(आईएएनएस)

यह भी पढ़े

Web Title-news muslims attacked due to hate campaign of rss says cpm mouthpiece
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: muslims, attack, hate, campaign, rss, cpm, mouthpiece
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved