• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

ISI देता है जैश, लश्कर को सैन्य, आर्थिक मदद: हेडली

मुंबई। लश्कर ए तैयबा का पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली 26/11 हमले मामले में सरकारी गवाह बनाए जाने के बाद अमेरिका के शिकागो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होकर दूसरे दिन मंगलवार को भी बडे खुलासे करना जारी रखा। लेकिन जब उससे मुंबई हमलों की वजह पूछी गई, तो वह खामोश हो गया। उसने सीधे शब्दों में कहा कि उसे पहले की वजह पता नहीं है। इन खुलासों के बाद मुंबई के कोर्ट में हेडली की गवाही खत्म हो गई। मामले की सुनवाई के दौरान करीब 10 बजे सरकारी वकील उ”वल निकम ने उससे सवाल किया कि आखिर मुंबई को ही क्यों निशाना बनाया गया! क्या वजह थी! इसके जवाब में हेडली ने कहा, मैं नहीं जानता, मैंने कभी वजह जानने की कोशिश नहीं की। निकम ने उससे यह सवाल भी किया कि ताज होटल में प्रस्तावित डिफेंस कॉन्फ्रेंस को निशाना बनाने के पीछ क्या वजह थी! इस पर हेडली ने कहा, वहां हमला करके आतंकी जवानों को बंधक बनाकर हथियार लूटने की तैयारी में थे। डेविड हेडली ने कोर्ट से कहा कि साजिद मीर ने उसे खासकर सिदि्धविनायक मंदिर के वीडियो लेने के लिए कहा था। उसने कहा, मैंने सिदि्धविनायक पहुंचने के रास्तों को जीपीएस पर मार्क करके बताया था। मैंने कैमरे से वीडियो बनाकर साजिद मीर और मेजर इकबाल को भेजे थे। इन्होंने ही मुझे जीपीएस उपलब्ध कराया था। गवाही के दौरान हेडली ने बताया कि जैस और लश्कर को आईएसआई आर्थिक और सैन्य मदद देती है। उसने यह भी कहा कि कई आतंकी गुट यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के लिए काम करते हैं।
पत्नी के साथ ठहरा था होटल ताज में...
हेडली ने बताया कि साजिद और मीर ने उसे ताज होटल के दूसरे फ्लोर और कन्वेंशन हॉल का खास जायजा लेने के लिए कहा था। अप्रैल 2007 में वह पत्नी फैजा के साथ मुंबई आया और ताज होटल में ठहर। मेजर इकबाल और साजिद मीर ने उसे ताज होटल के कोने-कोने की वीडियोग्राफी करने के लिए कहा था। जब मैं वापस लौटा तो वे लोग मेरे काम से संतुष्ट थे। मैंने वीडियो मेजर इकबाल और साजिद मीर को दिए। उसने यह भी कहा कि ताज होटल के अलावा शहर के दूसरे इलाकों, रेलवे स्टेशन, वल्र्ड ट्रेड सेंटर के भी वीडियो बनाए।

यह भी पढ़े

Web Title-news ISI provides military and financial help to Jaish Lashkar says David Headley KKN
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: isi military financial help to jaish, david headley another statement on isi, isis latest update, 26-11 mumbai attack
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved