इलाहाबाद : अब इससे शर्मनाक और घिनौना कार्य
क्या होगा कि अपनी जन्म देने वाली मां को कमरे में भूखी प्यासी कैद कर दिया और
पत्नी संग छठ पर गंगा मां को पूजने बिहार
चल दिये । यह घटना धर्मनगरी प्रयाग में एक बूढ़ी मां के साथ उसके ही बेटे
ने किया । भूखी प्यासी बूढ़ी मां आसपास के
लोगों से मदद की गुहार लगा रही है। ताला लगा होने के कारण आसपास के लोग उसे बाहर
से जो बिस्कुट अंदर फेंक देते हैं। वहीं खा कर पानी पी कर जिंदा है। खुल्दाबाद
निवासी 75 वर्षीय रामकली ने जिस बेटे विजय कश्यप को अपनी भूख मारकर पाला पोषा था आज वही उसे भूखों मरने के लिए एक कमरे में
कैद कर चला गया है ।
जिन लोगो ने भी इस बूढ़ी मां को देखा उनकी आंखे
भर आयी। मां रामकली की बातें जिन लोगों ने भी सुनी उनकी रूह कांप उठी। दरअसल
रामकली का बेटा विजय कश्यप अपनी पत्नी वर्षा कश्यप व दो बच्चों के साथ पटना छठ
पूजा मनाने चला गया और अपनी बूढ़ी मां को साथ ले जाने के बजाय घर के अंदर ताला लगा
कर बंद कर दिया है। इसके कारण बूढ़ी मां पिछले कई दिनों के भूखी प्यासी तड़प रही है।
यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं
मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?
यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC
गुजरात रेप केस में गांधीनगर कोर्ट ने आसाराम बापू को सुनाई उम्रकैद की सजा
जानिए आर्थिक सर्वेक्षण की 10 प्रमुख बातें,यहां पढ़े
एयर इंडिया में पेशाब का मामला : दिल्ली की अदालत ने आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दी
Daily Horoscope