• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अफ्रीकी मूल के लोगों पर हमलों पर सरकार सख्त,5 गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में बसे महरौली इलाके में गुरुवार की रात छह अफ्रीकी मूल के लोगों पर कथित तौर पर हमले के मामले में सरकार ने बेहद सख्त रुख अपनाया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के इन कथित हमलों को गंभीलता से लेने के बाद पुलिस ने संबंधित मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीन अन्य को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मामले में अपनी जांच तेज कर दी है हालांकि यह भी कहा है कि ये मामले नस्लभेद से जुड़े नहीं हैं।

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से बात की थी। सुषमा ने इस बातचीत के बाद कहा कि उन्हें गृह मंत्री की ओर से दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिला है। इसके बाद राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर से बात भी की और ट्वीट करके कहा- इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं। पुलिस कमिश्नर को हमलावरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई और सुरक्षा के लिए इन इलाक़ों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है।

21 मई को कॉन्गो के छात्र मसोन्डा कटैन्डा ओलिविये की दिल्ली में कुछ युवकों ने पीट-पीटकर जान ले ली थी। इसके बाद शुक्रवार को आधा दर्जन अफ्रीकी मूल के नागरिकों पर हमले हुए। ऐसे हमलों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर इस संबंध में अपनी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने इस सिलसिले में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से भी मुलाकात की थी। सुषमा ने इस मुलाकात के बाद कहा था, मुझे गृह मंत्री और दिल्ली के एलजी ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और जहां भी अफ्रीकी मूल के लोग रहते हैं, वहां स्थानीय लोगों को उनके प्रति संवेदनशील बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अपने जूनियर मंत्री वीके सिंह से भी अफ्रीकी नागरिकों से मुलाकात करने को कहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई थी कि ओलिविये के पिता के पास अपने बेटे के शव को वापस ले जाने के पैसे नहीं हैं, इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि छात्र के परिजनों की भारत आने में मदद की जाएगी।

यह भी पढ़े

Web Title-Modi govt is strict on matter of attacks on African origin people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: modi govt, narendra modi, prime minister narendra modi, strict on matter of attacks, african origin people, sushma swaraj, rajnath singh, congo, vk singh, mahrauli, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved