• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पसोपेश में मौजूदा विधायक, तय नहीं हो पाया कि कौन लड़ेगा चुनाव

MLA in a double bind could not decide who will fight elections - Lucknow News in Hindi

अभिषेक मिश्रा,लखनऊ। भले ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में चुनावी गठबंधन हो गया हो , लेकिन दोनों ही रायबरेली और अमेठी को लेकर मछधार में हैं। क्योंकि यहां पर अभी तक दोनों दलों ने संयुक्त तौर पर प्रत्याशी नहीं उतारे है। जिसके कारण मौजूदा विधायकों में बेचैनी मची हुई है।सपा के लिए मुश्किल यह है कि रायबरेली संसदीय क्षेत्र में आने वाली पांचों विधानसभा सीटों सरेनी, हरचंदपुर, ऊंचाहार, सदर व बछारावां इन सभी में ब्राह्मण की तादाद अच्छी है।
इसी जिले से सरकार में मंत्री मनोज पांडेय ऊंचाहार से विधायक हैं। सपा के लिए अब नाक का सवाल इसलिए है कि पिछले चुनाव में वह तिलोई छोड़ कर सभी सीटें जीती थीं। सपा को यह भी अहसास है कि यहां की सीटें कांग्रेस के हवाले करने से पार्टी से जुड़ा ब्राह्मण वर्ग नाराज हो सकता है।इसका असर रायबरेली की आसपास सीटों पर भी पड़ने की संभावना है। जबकि कांग्रेस यहां विधानसभा चुनाव में अपनी खोई जड़े दुबारा जमाना चाहती है। यहां की लोकसभा सीट से कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी कई बार से लगातार जीत रही हैं।
सपा ने यहां सरेनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अशोक सिंह को प्रत्याशी बनाना चाहती है जबकि बसपा ने ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट दिया है। भाजपा ने भी धीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।हरचंद्रपुर से कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह के भाई राकेश सिंह को टिकट देना चाहती है तो बसपा ने पीस पार्टी के विधायक अखिलेश सिंह के भतीजे मनीष सिंह को टिकट दिया है। सपा के मौजूदा विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह यहां टिकट के लिए लगे हैं। यहां से भाजपा ने कंचना लोधी को टिकट दिया है। रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस ने अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने अनीता श्रीवास्तव व बसपा ने मुस्लिम शहबाज खां को प्रत्याशी बनाया है।
ऊंचाहार से सपा ने मनोज पांडेय को टिकट घोषित कर रखा है जबकि बसपा ने विवेक सिंह को टिकट दिया है। भाजपा ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य को टिकट दिया है। बछरावां से कांग्रेस सुशील पासी को लड़ाना चाहती है।भाजपा ने राम नरेश रावत को टिकट दिया है जबकि बसपा ने श्याम सुंदर भारतीय को टिकट दिया है। यहां से सपा के विधायक राम लाल अकेला दावेदार हैं।

[@ UP ELECTION: मैनचेस्टर के मतदाताओं को नहीं लुभा पाए निर्दलीय]

[@ 2017 बजट की बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-MLA in a double bind could not decide who will fight elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mla, double bind, could not decide, who will fight, elections, up election 2017, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved