• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बच्ची के पत्र से पसीज गया मंत्री का दिल, मदद मुहैया कराई

Minister heart get soft due to girl letter, provide the help - Sirsa News in Hindi

सिरसा। मैं मेरे दादा-दादी के पास रहती हूं, दादा को वेतन नहीं मिला और मेरी पढाई प्रभावित हो रही है और वर्दी तक की दिक्कत है। यह दर्द भरी पक्तियां लिखी थी प्रियंका ने। अपना दर्द एक कागज पर लिखते वक्त प्रियंका ने अपना पता या ठिकाना तो दूर अपने दादा-दादी का नाम तक नहीं लिखा। यही दर्द भरा कागज प्रियंका ने किसी तरह हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के हाथों तक पहुंचा दिया। कृषि मंत्री के हाथ कागज आया तो उन्होंने तुरंत इस दर्द को महसूस किया और बिटिया की खोज करवाकर तुरंत 11 हजार की मदद भिजवाई। साथ ही महकमे को वेतन देने के भी आदेश दिए। मदद मिलने के बाद परिवार जहां प्रसन्न है वहीं वे कृषि मंत्री का आभार भी जताते हैं। कहते हैं कोई मंत्री इतना दयालु भी होता है, इसका सुखद एहसास उन्हें हुआ है। प्रियंका के माता पिता नहीं है उसे उसके दादा दादी ने पाला पोसा है इसलिए वो अपने दादा को पिता और दादी माँ कहती है. उल्लेखनीय है कि आम तौर पर छोटे बच्चे मंत्री को कागज देने नहीं आते, मगर सिरसा में एक छोटी बच्ची ने कागज दिया तो कृषि मंत्री के मन में यह बात कौंध गई। सिरसा में कार्यक्रम करने के बाद जैसे ही मंत्री गाड़ी में बैठे तो उन्होंने वह बच्ची वाला कागज मांगा। उस कागज पर लिखने वाली प्रियंका ने लिखा था उसके माता-पिता की बचपन में मृत्यु हो गई थी और वह अपने दादा-दादी के साथ रहती हूं। उसके दादा मत्स्य विभाग में है। मगर 9 महीने से वेतन नहीं मिला। इसलिए स्कूल में भूखे तक भी जाना पड़ता है। वर्दी तक के पैसे नहीं हैं। इन शब्दों ने मंत्री को अंदर तक हिला दिया। मंत्री ने तुरंत उस लडक़ी को ढूढने को कहा। चि_ी में लिखे इस क्लू से कि उसके दादा मत्स्य विभाग में हैं, मंत्री ने इसी से अधिकारियों के माध्यम से पता लगाया कि कौन व्यक्ति है जिसका वेतन नहीं मिला और परिवार मुश्किल में है। डीएफओ के माध्यम से पता चला कि बलवंत सिंह नाम व्यक्ति मत्स्य विभाग में डेलीवेजिज पर काम करता है। इस परिवार का घर ढंूढा गया और मंत्री ओपी धनखड़ ने तुरंत परिवार की इस बेटी को अपनी ओर से सुरेंद्र आर्य के माध्यम से 11 हजार की मदद भिजवाई। डीएफओ को भी उनके घर भेजा। डीएफओ को यह भी निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से बलवंत सिंह का वेतन दिलाएं।

[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Minister heart get soft due to girl letter, provide the help
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, haryana, haryana news, sirsa news, sirsa, haryana minister, op dhankhar, haryana agriculture minister, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved