• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेवात के खेल स्टेडियम उद्घघाटन से पहले खंडहर में तब्दील

Mewat Udggatn stadium before the game turned into ruins - Nuh News in Hindi

नूंह। हरियाणाा की खेल नीति को भले ही दुनिया भर में सराहना मिल रही हो लेकिन नीयत व नीति में फर्क राज्य के सबसे पिछडे जिला मेवात में देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा खंड स्तर पर बनाए गए खेल स्टेडियम कई सालों से बनकर उदघाटन के लिए तरस रहे हैं। हद तो तब हो गई जब उदघाटन से पहले ही स्टेडियम खंडहर में तब्दील हो रहे हैं। स्टेडियम में बिजली, पानी की कोई सुविधा दूर-दूर तक नजर नहीं आती।
कोच से लेकर चपरासी व ग्राउंडसमैन की खेल स्टेडियमों में कोई नियुक्ति नहीं की गई है। पिनगवां, नगीना के साथ-साथ जिले के अन्य खंडों में बनाए गए खेल स्टेडियमों की हालत भी बदतर हैं। शरारती तत्वों ने शीशे, खिडकी तोडने के साथ-साथ इन्हें अब जुआ व शराब का अडडा बना दिया है। जिले के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिस तरह राज्य के अन्य जिलों के खिलाडी खेलों में क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं ठीक उसी तरह मेवात के खिलाडी भी कर सकते हैं परंतु कोच व अन्य सुविधाओं की स्टेडियमों को दरकार है। हद तो तब हो गई जब जिला खेल विभाग का कार्यालय भी जुगाड से चल रहा है।मेवात के युवाओ मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है। संसाधन ना होते हुए भी अपने आप को हर प्रकार से देश विदेश मेंं अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने मे लगे है। लेकिन सरकार व प्रशासन यहां के युवाओंं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मेवात में खेल स्टेडियम तो है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण इन स्टेडियम में ना तो कोच है और ना ही खेलने तक की सुविधा। जिले के पिनगवंा, नगीना, फिरोजपुर झिरका में पूर्व की सरकार द्वारा करोडों रूपये की लागत से बनाए गए स्टेडियम उद्घाटन से पहले खंडहर में तब्दील हो रहे है। कई साल पहले बनाए गए इन स्टेडियमों का आज तक उद्घाटन तक नहीं हो सका है। इन तस्वीरों को देखकर आप स्ंवय ही अंदाजा लगा सकते है की मेवात के युवाओं को खेल पुन्हाना के समासेविकों का कहना है की सरकार यहां के युवाओं के साथ पक्षपात कर रही है। खेलो के प्रति यहां के युवाओं में भारी जोश है लेकिन सरकार की नियती के कारण युवा खेलो में अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा रहे है। समाजसेविकों का कहना है की अगर यहां के युवाओं को खेलों के पूर्ण रूप से संसाधन मिल जाए तो वो दिन दूर नहीं जब यहां के युवा भी देश विदेश में मेवात का नाम रोशन कर सके।

[@ खट्टी मीठी यादें छोड़ गया 2016 ]

यह भी पढ़े

Web Title-Mewat Udggatn stadium before the game turned into ruins
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mewat udggatn stadium before the game turned into ruins, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved