• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेट्रो के रूट में बदलाव पर मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक में खींचतान

Metro pulls at the root of the change in the chief minister and BJP MLA - Chandigarh News in Hindi

बलवंत तक्षक
चंडीगढ़ । हरियाणा के गुरुग्राम में मेट्रो का रूट बदलने को ले कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल के बीच खींचतान शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री ने मेट्रो के रूट में किसी तरह के बदलाव से साफ इनकार किया है, जबकि अग्रवाल का कहना है कि उद्योग मंत्री ने एक बैठक कर इसके रूट में बदलाव कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख कर सारे मामले का खुलासा किया है, लेकिन लगता है भाजपा विधायक की चिट्ठी कहीं रास्ता भटक गई है। मुख्यमंत्री ने इस बाबत अभी तक कोई चिट्ठी मिलने से इनकार किया है। गुरुग्राम क्षेत्र से हरियाणा में सबसे ज्यादा मतों से जीत कर विधानसभा में पहुंचने का रिकार्ड बनाने वाले उमेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के मेट्रो रूट में बदलाव से इनकार करने पर कहा है कि अफसर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। ऐसी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में विपक्ष के विधायक भाजपा सरकार के खिलाफ उछाल सकते हैं। सत्र 27 फरवरी से शुरु होगा। मेट्रो के रूट में बदलाव की खबरें आने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में 14 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि मास्टर प्लान-2031 वर्ष 2013 में बना था और इसके मुताबिक सभी छह मेट्रो रूट ज्यों के त्यों हैं। उन्होंने मेट्रो रूट में बदलाव की खबरों को बेबुनियाद करार दिया, लेकिन भाजपा विधायक अग्रवाल मुख्यमंत्री से कतई सहमत नहीं हैं। उन्होंने फिर दोहराया है कि अफसर मुख्यमंत्री से सच्चाई छुपा रहे हैं। अग्रवाल अपने कहे पर अब भी कायम हैं। उन्होंने एक बार फिर कहा है कि न केवल मेट्रो रूट बदला गया, बल्कि ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) पॉलिसी भी बदल दी गई है। उन्होंने दावा किया कि मेट्रो के लिए जो रूट तय किया गया था, उसे उद्योग मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर, 2016 को राज्य सिविल सचिवालय में हुई बैठक में बदला गया। गुरुग्राम में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी का बहाना बना कर रूट बदला गया। रूट बदलने से सैकड़ों एकड़ जमीन पर टीओडी पॉलिसी लागू हो गई। इसका राज्य सरकार से जुड़े लोगों ने भरपूर फायदा उठाया है। इस बीच हरियाणा राज्य इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल का का कहना है कि गुरुग्राम में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट को वायबल बनाने के लिए मेट्रो रूट में बदलाव किया गया है। इससे किसी प्राइवेट व्यक्ति को नहीं, बल्कि एचएसआईआईडीसी को ही लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़े सलाहकार के सुझाव पर मेट्रो रूट में बदलाव किया गया है। यह बदलाव अब ग्लोबल सिटी को जोड़ेगा। सवाल यह है कि जब एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल कह रहे हैं कि मेट्रो रूट में बदलाव किया गया है तो मुख्यमंत्री कैसे कह रहे हैं कि रूट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है? क्या मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल के आरोपों पर अफसरों से बिना पूछताछ के बयान दिया या फिर अफसरों की तरफ से उन्हें गुमराह किया गया? इसी से ऐसी आशंकाओं को बल मिला है कि यह बदलाव बिल्डरों को मोटे फायदे के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री गुरुग्राम जिले के प्रभारी के साथ ही नगर व ग्राम आयोजन महकमे के मंत्री भी हैं। अगर विधानसभा में विपक्ष इस मुद्दे पर भाजपा सरकार पर हमले करता है तो इसके जवाब मुख्यमंत्री को ही देने होंगे। हरियाणा विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले इस मुद्दे पर जुबानीजंग के इसी तरह जारी रहने के आसार हैं।

[# गुरूग्राम में बना हरियाणा का पहला चाइल्ड पुलिस स्टेशन]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Metro pulls at the root of the change in the chief minister and BJP MLA
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister manohar lal and bjp mla umesh aggarwal, chandigarh news, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved