• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एमबीबीएस की सीटों में 10 हजार की वृद्धि होगी

MBBS seats will increase to 10 thousand - Jaipur News in Hindi

जयपुर । केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि वर्ष 2017 तक देश में नीट के माध्यम से एमबीबीएस की सीटों में 10 हजार की वृद्धि की जायेगी। उन्होंने बताया कि देश के चिन्हित 58 मेडिकल कॉलेजों का क्रमोन्नयन करने के साथ स्वीकृत ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज की स्थापना का कार्य भी निर्धारित समयावधि में किया जायेगा। कुलस्ते शुक्रवार को सुबह एसएमएस कन्वेंशन सेन्टर में प्रदेश के नेशनल हेल्थ मिशन और ईलेट्स टेक्नोमीडिया प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सैकण्ड हेल्थकेयर समिट राजस्थान 2016 के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में किये गये सुधारों एवं नवाचारों के लिए स्वास्थ्य मंत्री एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें सुलभ करवायी जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि गत ढाई वर्षो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का विश्लेषण कर तकनीकी के प्रयोग से अनेक योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। इन प्रयासों को अन्य राज्यों से आये दलों ने सराहा है और केन्द्र द्वारा भी इन नवाचारों को पूरे देश में लागू किया जा रहा है। कांफ्रेंस के संयोजक और मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने केन्द्र सरकार समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से आए राज्य सरकारों के आला अधिकारियों एवं स्वास्थ्य संगठनों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ओजस, आशा सॉफ्ट, एमएसएनए, ई-उपकरण जैसी अनेक साफ्टवेयर के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं की बेहतर मानिटरिंग एवं प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।कांफ्रेंस के आयोजक और ईलेट्स टेक्नोमीडिया प्राईवेट लिमिटेड के सीईओ डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि लगातार दूसरे साल राजस्थान में यह समिट आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़े

Web Title-MBBS seats will increase to 10 thousand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mbbs, rajendra rathore, jaipur hindi news health care summit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved