• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

महाराष्ट्र : सेना के हथियार डिपो में भीषण आग, 16 जवानों की मौत

वर्धा।महाराष्ट्र के पुलगांव में सेना के आयुध डिपो में भीषण आग लगने से 16 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। हादसे में 19 लोग घायल भी हुए हैं। कई एकड़ में फैला यह भारत का सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा बड़ा हथियार डिपो है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। 

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात करीब दो बजे लगी आग से एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत डिफेंस सिक्युरिटी कोर (डीएससी) के 15 जवानों की मौत हो गई। आग डिपो के कई हिस्सों  में फैल गई जहां हथियार, बम और अन्य विस्फोटक सामान रखा होता है। अधिकारी ने बताया कि आग में झुलसे कुछ लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को हेलीकाॠप्टरों की मदद से निकटवर्ती सैन्य अस्पताल ले जाया गया है।

सैन्य अधिकारी ने आग लगने के कारणों के बारे में बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आग लगने या विस्फोट होने की संभावना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता। सेना ने हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। वर्धा के पास जहां डिपो है, वह जगह नागपुर से 110 किमी दूर है।

विभिन्न कारखानों से बमों, ग्रेनेडों, गोलों, विभिन्न राइफलों एवं अन्य विस्फोटकों का जखीरा पहले यहां आता है और इसके बाद इसे विभिन्न अग्रिम इलाकों में वितरित किया जाता है।

डिपो के निकटवर्ती गांवों के सैंकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया है। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाडि़यां तैनात की गई हैं। आयुध डिपो 28 किमी में फैला है, 15 किमी के दायरे में आने वाले गांवों के1000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया इस डिपो में हथियारों और गोला-बारूद को स्टोर करने के लिए कई बंकर बनाए गए हैं।
एक-एक बंकर में पांच से छह हजार किलोग्राम तक गोला-बारूद रखा जाता है।

यह भी पढ़े

Web Title-Massive ammunition depot fire in Maharashtra kill 16 Army personnel, 19 others injured
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: massive, ammunition, depot fire, maharashtra, kill 16 army personnel, 19 others injured, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved