उदयपुर। नेता बनने के लिए आदमी को क्या चाहिए। ये शायद एक नेता ही बता सके। लेकिन गोगुंदा की ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारिणी में शामिल युवा नेता नारायण पालीवाल की मानें तो नेता बनने के लिए आदमी के पास रुपए होने चाहिए, रुतबा होना चाहिए, प्रशासनिक अधिकारियों पर पकड़ होनी चाहिए और एक गर्लफ्रेंड होनी चाहिए। आखिर ये सब किसलिए चाहिए, ये तो नए नवेले नेताजी और जसवंतगढ़ ग्राम पंचायत के सरंपच नारायण पालीवाल ने नहीं बताया। लेकिन उसकी एक युवती से हुई बातचीत का आॅडियो रिकाॅर्डिंग के वायरल होने के बाद इसे स्वीकार जरूर करते हैं। भले ही विधानसभा चुनाव में अभी दो साल बाकी हो। लेकिन नेताजी आगामी चुनाव की तैयारी में जुटते हुए बड़े नेताओं तक अपनी पकड़ बनाने में जरूर जुटे हैं। बताया जा रहा है कि पालीवाल का जिस युवती से बात करते हुए आॅडियो वायरल हुआ है। वो शादीशुदा है और पालीवाल भी शादीशुदा हैं। एक ऑडियो में वो उससे कह रहा है कि दीपावली के बाद मैं प्रेसीडेंट बन जाऊंगा और प्रेसीडेंट के पास एमएलए से भी ज्यादा पावर होते हैं। सब कर्मचारी, अधिकारी उसकी कठपुतली बनेंगे। इस मजनू सरपंच और उसकी प्रेमिका की करीब 3 घंटे की ऑडियो रिकाॅर्डिंग वायरल हुई है। एक ऑडियो में वो अपनी लैला को कह रहा है कि प्रेसीडेंट ऐसे ही नहीं बना दिए जाते हैं, उसे अच्छी स्पीच आनी चाहिए, अधिकारियों में पहचान होनी चाहिए, अच्छा लीडर होना चाहिए और उसके पास धन-दौलत के साथ गर्लफ्रेण्ड भी होनी चाहिए। तभी मिलती है ऐसी पोस्ट।
दिल्ली में पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
राज्यसभा के लिए मनोनीत चार में पीटी उषा, इलैयाराजा का नाम शामिल
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले 37 पर्यवेक्षक नियुक्त किए
Daily Horoscope