• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीसरे दिन कई प्रमुख लोगों ने किया नामांकन

Many prominent people have enrolled on the third day in azamgarh - Azamgarh News in Hindi

आजमगढ़। जिले की विधानसभा की दस सीटों के लिए नामांकन के तीसरे दिन गुरूवार को सपा के अखिलेश यादव, श्याम बहादुर यादव, बेचई सरोज नफीस अहमद, जयराम पटेल, भाजपा के कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, बसपा के कमला प्रसाद यादव सहित कई प्रमुख लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यह सभी लोग अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। कार्यकर्ता व समर्थक जमकर नारेबाजी भी किये। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के नामांकन के तीसरे दिन विधाान सभा गोपालपुर से कमला प्रसाद यादव द्वारा बसपा से नामांकन किया गया। दिये गये ब्योरे में उनके हाथ में नकद 40 हजार पत्नी के हाथ में नकद 5500 रू0, आश्रित के पास नकद रू0 9800/-, स्वंय के बचत खाता एसबीआई लखनऊ में रू0 2246/-, दुसरा बचत खाता यूबीआई सिंहपुर आजमगढ़ में रू0 7030/-, आश्रित के खाते में एसबीआई मुख्य शाखा आजमगढ़ में रू0 50000/- , स्वंय के नाम एलआई बीमा प्रथम में रू0 1 लाख, द्वितीय में 1 लाख, तृतीय में 3 लाख, चौथे में 1 लाख, पत्नी के नाम एचडीएफसी स्टैन्र्ड लाइफ रू0 50 हजार, स्वंय के पास स्र्कािर्पयों वाहन मूल्य 6 लाख, पत्नी के नाम शिफ्ट कार अनुमानित लागत 5 लाख, सुपर स्पैलंडर रू0 35 हजार, टाटा मैजिक रू 2 लाख, सीडी डीलक्स रू0 25 हजार, स्वंय के पास 40 ग्राम सोना मूल्य रू0 1 लाख 8 हजार, पत्नी के पास 150 ग्राम सोना मूल्य रू0 4 लाख 20 हजार, चॉदी 2 कि0 मूल्य श्0 78 हजार, स्वंय के नाम बन्दुक, पिस्टल व राइफल, पत्नी के पास माउजर, आश्रित के पास पिस्टल चल सम्पत्ति है। और अचल सम्पत्ति में कृषि भूमि कुल रकबा 2466 हे0, स्वअर्जित सम्पत्ति बैठौली और सिंहपुर में है जिसकी क्रय के समय लागत रू0 4,25,000/- व 18 हजार वर्तमान चालू बाजार मूल्य रू0 17 लाख 45 हजार, गैर कृषि भूमि में ब्रिन्दावन लखनऊ में भूखण्ड 11/27 रकबा 372 वर्ग मी0 जिसकी क्रय के समय रू0 12 लाख 53 हजार, चालू बाजार मूल्य रू0 22 लाख, वाणिज्यिक भवन ग्राम सिंह पुर में 2540 वर्गफुट जिसकी क्रय करते समय लागत 2 लाख 37 हजार 575 रू0 और अनुमानित चालू बाजार मूल्य 11 लाख 50 हजार, आवासीय भवन ग्राम मनिहा तहसील मेंहनगर में रकबा 318 कीमत 4 लाख 50 हजार, मुहल्ला सिधारी सदर में रकबा 42 कड़ी कीमत रू0 14 लाख 70 हजार, तथा इनकी शैक्षिक योग्यता एमए वर्ष 1984 डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ से है। समाजवादी पार्टी से नफीस अहमद द्वारा नामांकन किया गया जिनकी चल सम्पत्ति में नकद 3 लाख, बैंक खाता एचडीएफसी में रू0 9 लाख 64 हजार 490, आइसीआईसीआई बैंक खाता में 2 लाख 88 हजार 732, बैंक ऑफ इन्डिया में चुनाव खाता में 1 लाख 14 हजार 769, कम्पनियों में शेयर/डिवेंचर पहला एचडीएफसी में 6270, आरआईपीएल में 360, आरआईएल में 12537, आरपीएल 4281, एनर्जी में 13035 रू0, एसबीआई की आरडी रू0 11,596/-, पत्नी के एक्सीस बैंक के खाता में रू0 1 लाख 4 हजार 449, हीरो होण्डा स्पैन्डर स्वंय के नाम रू0 40 हजार, पिस्टल रू0 75 हजार, राइफल रू0 98 हजार, पत्नी के पास सोना 112 ग्राम मूल्य रू0 3 लाख 36 हजार, चॉदी के जेवर 500 ग्राम मूल्य 20 हजार तथा अचल सम्पत्ति में कृषि भूमि कुल क्षेत्रफल 02365 हे0 अनुमानित चालू बाजार मूल्य रू0 12 लाख, आवासीय भवन रहमत नगर पत्नी के नाम क्षे0 2440 वर्गफुट अनुमानित चालू बाजार मूल्य रू0 25 लाख, वर्तमान समय में उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष हैं। इनकी शैक्षिक योग्यता एमए 2016 छात्रपति साहू जी महराज विश्वविद्यालय कानपूर है। विधान सभा लालगंज से बेचई सरोज समाजवादी पार्टी से नामांकन किया गया जिनकी चल सम्पत्ति में नकद स्वंय के पास रू0 50 हजार, पत्नी के पास रू0 20 हजार, एसबाई उ0प्र0 सचिवालय शाखा में रू0 6 लाख 27 हजार 404, इन्डियन ओवर सीज बैंक आजमगढ़ में रू0 97 हजार 392, पत्नी के बैंक खाते एसबीआई ठेकमा में रू0 75 हजार, पत्नी के नाम 5 वर्षीय एनएसी रू0 1 लाख 40 हजार, वाहन स्कार्पियो मूल्य 9 लाख, दुसरी स्र्कि्पयों मूल्य 12 लाख, पत्नी के पास मोटर साईकिल रू0 45 हजार, स्वंय के पास 10 ग्राम सोना रू0 30 हजार, पत्नी के पास 30 ग्राम सेाना मूल्य 90 हजार, 250 ग्राम चॉदी मूल्य 10 हजार, स्वंय के पास राइफल मूल्य रू0 80 हजार, रिवाल्वर व पिस्टल मूल्य 80 हजार, पिस्टल मूल्य 90 हजार, पत्नी के नाम डीबीबीएल गन मूल्य 30 हजार, पिस्टल मूल्य 90 हजार, अचल सम्पत्ति में कृषि भूमि स्वंय के नाम .46 एकड़, पत्नी के नाम 140 कड़ी स्वंय की सम्पत्ति की अनुमानित मुल्य 30 हजार, पत्नी के नाम भूमि का मूल्य 9 लाख तथा इनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है ये जन सेवा का कार्य करते है। इसके अलावा अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी से नामांकन किया गया। जिनकी चल सम्पत्ति में स्वंय के पास नकद 80 हजार, पत्नी के पास 50 हजार, आश्रित के पास 3 हजार, दूसरे आश्रित के पास रू0 2 हजार 500 सौ, बैंक खाता खुजिया यूबीआई में रू0 5 लाख, दूसरे खाता यूबीआई में रू0 5 लाख 52 हजार 642, तीसरा बैंक खाता काशी गोमती ग्रामीण बैंक सठियांव में रू0 20 हजार 701 , पत्नी का यूको बैंक खाता में रू0 2 हजार 500, यूनियन बैंक मुम्बई में रू0 2 हजार 500, अचल सम्पत्ति में कृषि भूमि ग्राम सुराई सदर में क्षेत्रफल 68.75 एयर अनुामानित चालू बाजार मूल्य 5 लाख 75 हजार है। तथा शैक्षिक योग्यता इण्टरमिडिएट टाउन इण्टर कालेज मुहम्दाबाद मऊ से है। ये समाज सेवा का कार्य करते है।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ SPECIAL: कोई खाएगा केक तो किसी को मिलेगी टाई]

यह भी पढ़े

Web Title-Many prominent people have enrolled on the third day in azamgarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: many prominent, people, have enrolled, the third day, azamgarh , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, azamgarh news, azamgarh news in hindi, real time azamgarh city news, real time news, azamgarh news khas khabar, azamgarh news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved