• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पंजाब पर हमले की खालिस्तानी साजिश!

चंडीगढ। पठानकोट के बाद एक बार फिर भारत पर हमले की साजिश रची जा रही है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो कनाडा का खालिस्तानी आतंकी संगठन पंजाब में बडे हमले की फिराक में है। ब्रिटिश कोलंबिया के मिशन सिटी के पास कैम्प में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। एजेंसियों ने कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार को अलर्ट भेजा है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडियन सिख हरदीप निज्जर केटीएफ का ऑपरेशनल हेड है। बताया जा रहा है कि हरदीप भारत में अटैक के लिए सिख नौजवानों की भर्ती कर रहा है। पंजाब सरकार ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट होम और फॉरेन मिनिस्ट्री को सौंपी है। इसमें निज्जर के एक्स्ट्राडिशन की मांग की गई है। रिपोर्ट में 2 जनवरी को हुए पठानकोट अटैक का भी जिक्र है। रिपोर्ट के मुताबिक,निज्जर ने पाकिस्तान से हथियार अरेंज किए थे। लेकिन पठानकोट के बाद बॉर्डर पर सिक्युरिटी बढऩे से वह कामयाब नहीं हो सका। दो हफ्ते पहले लुधियाना के चक कलां गांव से केटीएफ का एक मेंबर मनदीप सिंह अरेस्ट हुआ था। उसके फोन कॉल्स डिटेल में पाकिस्तान के आतंकी संगठन दल खालसा इंटरनेशनल्स चीफ गजिंदर सिंह और निज्जर का नाम था। रिपोर्ट के मुताबिक, 1981 में श्रीनगर-दिल्ली की एयर इंडिया फ्लाइट की हाइजैकिंग के पीछे मास्टरमाइंड गजिंदर ही था। रिपोर्ट के मुताबिक, निज्जर और मनदीप ट्रेनिंग के लिए कई बार पाकिस्तान जा चुके हैं। इन्हें आईएसआई ने ट्रेनिंग दी थी। पाकिस्तान के ननकाना साहिब के बाहर दोनों से ्र्य-47 के साथ फोटो भी खिंचवाई थीं। रिपोर्ट में बताया गया है- जनवरी 2016 में मनदीप कनाडा से भारत आया था। कुछ पुलिस अफसर, शिव सेना के नेता और डेरा चीफ उसके निशाने पर थे। भारत में रहते हुए वह निज्जर और गजिंदर सिंह से लगातार कॉन्टैक्ट में था। पाक से हथियारों की व्यवस्था होने पर वह पटियाला और लुधियाना में हमले करना चाहता था।

कौन है हरदीप निज्जर

यह भी पढ़े

Web Title-Khalistan terror camp in Canada plotting attacks on Punjab
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: khalistan terror camp, canada, india, attacks on punjab, pro khalistan separatists, india alerts canada, , hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved