• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झुंझुनूं नगर परिषद व खेतड़ी नगरपालिका जल स्वावलंबन अभियान में शामिल

Jhunjhunu City Council and khetri municipal included in jal swawlamban campaign - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। जल स्वावलंबन अभियान का दूसरा चरण नौ दिसंबर से शुरू होगा। इस अभियान को लेकर जिला कलेक्टर प्रदीपकुमार बोरड़ ने प्रेस वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पहले चरण की सफलता के बाद दूसरे चरण को लेकर विशेष कार्यक्रम तय किए गए हैं। वहीं कुछ परिवर्तन और कुछ नए कार्यक्रम भी हाथ में लिए गए हैं। पहले चरण में यह अभियान गांवों में था लेकिन, इस बार इसे शहरों में भी चलाया जा रहा है। पहले दौर के लिए झुंझुनूं नगर परिषद और खेतड़ी नगरपालिका को इसमें शामिल किया गया है। झुंझुनूं नगर परिषद में मेड़तनी बावड़ी, समस तालाब व गुगाना जोहड़ा के जीर्णोद्धार का कार्य करीब 27 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में 14 स्थानों पर करीब 34 लाख रुपए की लागत से रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग का कार्य करवाया जाएगा। इसके साथ ही जिले में खेतड़ी नगर पालिका क्षेत्र में भी प्रथम चरण के अंतर्गत करीब 25 लाख रुपए की लागत से विभिन्न स्थानों पर रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग व पौधारोपण इत्यादि के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल स्वावलंबन अभियान का दूसरा चरण नौ दिसंबर को पूरे राज्य में आरंभ हो रहा है, इस चरण में झुंंझुनंू जिले की 35 ग्राम पंचायतों के 82 गांवों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस चरण में विभागवार प्रस्तावित कार्य योजना के तहत कुल 3442 कार्य 4820.66 लाख की लागत से करवाए जाएंगे। इसमें अलसीसर पंचायत समिति ने 424 कार्य 548.85 लाख के, बुहाना पंचायत समिति में 571 कार्य 735.81 लाख रुपए, चिड़ावा पंयायत समिति में 546 कार्य 709.60 लाख रुपए के, झुंझुनूं पंचायत समिति ने 278 कार्य 371.57 लाख रुपए के इसी प्रकार खेतड़ी पंचायत समिति में 291 कार्य 601.87 लाख के, नवलगढ़ पंचायत समिति में 434 कार्य 605.43 लाख रुपए के, वहीं सूरजगढ़ पंचायत समिति में 535 कार्य 684.45 लाख रुपए के एवं उदयपुरवाटी पंचायत समिति में 363 कार्य 563.08 लाख रुपए के काम करवाए जाएंगे। बोरड़ ने बताया कि जिले में सेना में जाने के जज्बे को ध्यान में रखते हुए आदर्श स्कूलों को डिफेंस एकेडमी के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। जिनके खेल मैदानों को नरेगा के तहत ठीक कराए जाएंगे। उसके बाद टीचर्स को विद्यार्थियों को सेना में जाने की शारीरिक और लिखित तैयारी कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए अलग-अलग चरण भी निर्धारित करने की योजना चल रही है।

खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे

यह भी पढ़े

Web Title-Jhunjhunu City Council and khetri municipal included in jal swawlamban campaign
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhunjhunu, city council, khetri, municipal, jal swawlamban, campaign, jhunjhunu news, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, hindi news, breaking news in hindi, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved