• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जाट आरक्षण आंदोलन के चलते किसान यूनियन प्रस्तावित अनशन किया स्थगित

Jat reservation agitation Farmers Union postponed the proposed fast - Kaithal News in Hindi

कैथल। भारतीय किसान यूनियन ने जाट आरक्षण आंदोलन के चलते अपना प्रस्तावित अनशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस बीच अगर जाट आरक्षण आंदोलन का पटाक्षेप होता है तो वे अपना आंदोलन प्रारम्भ कर देंगे। यह जानकारी देते हुए यूनियन के वरिष्ठ नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि अनशन पर दो किसानों के बैठने का कार्यक्रम था। उन्होंने बताया कि उनका छह मार्च का किसान बचाओ आंदोलन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में 14 राज्यों के करीब 56 किसान संगठन शामिल होंगे। केन्द्र सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए चढूनी ने कहा कि वर्ष 2004 में कृषि विशेषज्ञ डा. एमएस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में एक किसान आयोग का गठन किया गया था। उनकी रिपोर्ट में अन्य बातों के अलावा फसल के लागत भाव पर पचास प्रतिशत मुनाफा जोडक़र देने की सिफारिश की गई थी जो 15 अगस्त 2007 से लागू होनी थी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उस रिपोर्ट को लागू नहीं किया। अब जबकि राज्य और केन्द्र में भाजपा की सरकारें हैं तो भाजपा इस रिपोर्ट को लागू करने में देरी क्यों कर रही है, यह समझ से परे है। उनकी मुख्य मांगों में स्वामी नाथन की रिपोर्ट तुरंत लागू करना। किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाना तथा फसल बीमा योजना बंद करना अथवा इसका प्रिमियम सरकार की ओर से दिया जाना आदि शामिल है। भारतीय किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश कौथ ने कहा कि यदि सरकार एक वर्ष में कारपोरेट सेक्टर को छह लाख करोड़ दे सकती है तो किसानों के कर्जे माफ क्यों नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि घाटे में चल रही इंडस्ट्री का कर्जा माफ किया जा सकता है तो किसानों का क्यों नहीं। दोनों किसान नेताओं ने कहा कि यदि वे 25 फरवरी से आंदोलन शुरू करते तो कदाचित उन पर यह आरोप लग सकता था कि जाट आंदोलन के बीच में जानबूझकर उन्होंने अड़ंगा डाला है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना अनशन स्थगित किया है। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष कर्म सिंह मथाना, जिला प्रधान सुभाष पुनिया, युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना, महासचिव भूरा राम पबनावा सहित अनेक किसान नेता उपस्थित थे। युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि 6 मार्च को कैथल के हुडा ग्राउंड में होने वाली किसान बचाओ आंदोलन को लेकर 5 मार्च को कुरुक्षेत्र में रणनीति बनाई जाएगी।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Jat reservation agitation Farmers Union postponed the proposed fast
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jat reservation, agitation farmers union postponed the proposed fast, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved