• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

किताब विमोचन के मौके पर अमित शाह ने पार्टी में जेटली के योगदान को सराहा

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लिखे ब्लॉग आलेखों और विचारों के हिन्दी संकलन अंधेरे से उजाले की ओर का लोकार्पण किया और पुस्तक में वर्णित विषयों की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर माननीय वित्त मंत्री के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और राज्य सभा के सांसद स्वप्न दासगुप्ता भी मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रभात प्रकाशन द्वारा जेटली जी के ब्लॉग और आलेखों को हिन्दी में देश की जनता तक पहुंचाने का यह प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का शीर्षक अँधेरे से उजाले की ओर ही पुस्तक का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के अंदर वर्णित सभी विषयों की दिशा समाज को आगे ले जाने की दिशा को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि लंबे सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन का अनुभव उनकी लेखनी में सदैव झलकता है। दुनिया अरुण जी को एक सफल अधिवक्ता, एक सफल राजनेता, राज्य सभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार के एक सफल वित्त मंत्री के रूप में जानती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल से ही लंबे समय तक पूरे सार्वजनिक जीवन को एक ही विचारधारा के साथ जीना, संघर्ष करते हुए जीवन की शुरुआत कर 19 महीनों तक कारागार में समय व्यतीत करना, आपातकाल को भी एक स्परिट के साथ जीना, फिर भारतीय जनता पार्टी में आना, धीरे-धीरे कई दायित्त्वों का निर्वहन करना और अटल बिहारी वाजपयी सरकार में पहले राज्य मंत्री फिर क़ानून मंत्री के रूप में दायित्त्वों का निर्वहन भी जेटली जी के जीवन की विशिष्टता रही है। उन्होंने कहा कि जेटली जी का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान आडवाणी जी के समय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता के रूप में रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर चुनाव की रणनीति बनाना, चुनाव के मुद्दों को आइडेंटीफाई करना, इन मुद्दों के आधार पर पार्टी के कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार करना और पोलिंग के बाद तक के कार्यक्रम का सूक्ष्म आयोजन करना इस परम्परा की भारतीय जनता पार्टी में यदि किसी ने शुरुआत की है, तो उसमें अरुण जेटली जी का नाम प्रमुख है।

यह भी पढ़े :पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाओगे कंगाल

यह भी पढ़े :आलिया को ऑडीQ-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी

यह भी पढ़े

Web Title-Jaitley book at the launch party contributions Shah appreciated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaitley book at the launch party contributions shah appreciated, jaitley book, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved