• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भारत काGPS‘नाविक’सफलतापूर्वक लॉन्च

नई दिल्ली। देश के सातवें और अंतिम नेविगेशन सेटेलाइट को लॉन्च कर इसरो ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में गुरुवार को बडी कामयाबी हासिल कर ली। श्रीहरिकोटा से सातवें दिशा सूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-1जी का गुरुवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मिशन पर नजर बनाए हुए थे। इसी के साथ भारत अमेरिका और रूस की कतार में शामिल हो गया। अमेरिका आधारित ग्लोबल सिस्टिम यानी जीपीएस जैसी क्षमता हासिल करने की दिसा में आखिरी कदम बढाते हुए इसरो ने गुरुवार को यह सैटेलाइट लॉन्च किया।

आईआरएनएसएस अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की तर्ज पर दिशा सूचक सेवाएं मुहैया करायेगा। इस शृंखला में प्रथम उपग्रह का प्रक्षेपण जुलाई 2013 में किया गया था। भारतीय क्षेत्रीय दिशासूचक उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) के तहत प्रस्तावित सात उपग्रहों के प्रक्षेपण की शृंखला में यह अंतिम उपग्रह है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सफलता पर इसरो की पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जीपीएस दुनिया में ‘नाविक’ के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से मछुआरे और नाविक चांद-सितारों की गति से समुद्र में यात्राएं करते थे। यह उपग्रह उनको समर्पित है। प्रधानमंत्री ने कहा, अब हमारे रास्ते हम तय करेंगे। कैसे जाना है, कैसे पहुंचना है, यह हमारी अपनी तकनीक के माध्यम से होगा।
दूर-दराज के इलाकों का स्थिति ज्ञान और यातायात में लाभ

यह भी पढ़े

Web Title-IRNSS-1G successfully launched, Modi best wishes to ISRO
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: narendra modi, indian prime minister narendra modi, irnss-1g successfully launched, modi wishes isro, indian political current affair, political update , hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved