• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुरजेवाला का हरियाणा में प्रवेश रोकेंगे इनसो कार्यकर्ता

Inso workers block the entrance Surjewala - Kaithal News in Hindi

कैथल। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर कांग्रेस नेता एवं स्थानीय विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खुलेआम पंजाब का साथ देकर हरियाणावासियों के साथ विश्वासघात किया है और अब हरियाणा में रहकर उसके लिए राजनीति करने का कोई हक नहीं रह गया है।
यह बात दिग्विजय सिंह चौटाला चौटाला ने सुरजेवाला के खिलाफ प्रदेशभर से लामबंद हुए हजारों इनसो कार्यकर्त्ताओं का नेतृत्व करते हुए लघु सचिवालय के प्रांगण में सुरजेवाला का पुतला फूंकने के बाद कही। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं के साथ सुरजेवाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य तौर पर सुरजेवाला को विधायक पद से बर्खास्त करने की मांग की गई है। इनसो कार्यकर्त्ता जवाहर पार्क एकत्रित होकर एक जुलूस की शक्ल में स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे जहां इन कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए चौटाला ने ऐलान किया कि रणदीप सुरजेवाला के लिए हरियाणा की सीमाएं हमेशा के लिए बंद हो गई है। नैतिक तौर पर भी सुरजेवाला का हरियाणा में आना वाजिब नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक सुरजेवाला हरियाणावासियों से माफी नहीं मांगता इनसो के हजारों लाखों कार्यकर्त्ता उसे न तो कोई राजनीतिक कार्यक्रम हरियाणा में करने देंगे और न ही किसी परिचर्चा में शामिल होने देंगे। चौटाला ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर-भीतर यदि रणदीप सुरजेवाला माफी नहीं मांगते तो दस जनपथ के सामने जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। चौटाला ने कहा कि कांग्रेसघास बड़ी निकम्मी होती है और इसे जड़ से उखाड़कर ही साफ किया जा सकता है।
दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा के हित के लिए ओमप्रकाश चौटाला का निर्देश आएगा उसकी पालना में इनसो किसी भी कीमत पर पहली पंक्ति में खड़ी नजर आएगी। इनसो नेता ने कहा कि पंजाब में जो भी पार्टी चुनाव के दौरान हरियाणा के हिस्से का पानी देने का दम भरेगी इनैलो खुलकर उस दल का प्रचार करेगी जो पार्टी हरियाणा विरोधी बात करेगी उसे हरियाणा में घुसने नहीं दिया जाएगा। चौटाला ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद पंजाब के हक में कुछ नहीं बचा है और अब केवल हिम्मत करने की कमी है क्योंकि कई बार अपने अधिकारों को पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और संघर्ष की सफलता में देर हो सकती है लेकिन संघर्ष कभी विफल नहीं रहता क्योंकि संघर्ष सदैव सक्षम है।

[@ एक गांव ऐसा भी जहां योजना का लाभ चाहते है ग्रामीण लेकिन ...]

यह भी पढ़े

Web Title-Inso workers block the entrance Surjewala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: inso workers block the entrance surjewala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved