इलाहाबाद : संगम नगरी एक बार शर्मसार हो गई है । धर्मात्मा बनकर एक
ढोंगी बाबा ने नाबालिग बेटियों की न सिर्फ आबरू तार तार कर दी। बल्कि इंसानियत का
भी गला घोंट दिया । बेटियों को बहला-फुसलाकर दरिंदा अपने कमरे में बुलाता था और
फिर उनकी अस्मत लूटता था । इस दौरान ढोंगी मोबाइल से बेटियों की अश्लील तस्वीरें
खींच लेता। उन्हे फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करता। मा बाप को जादू से मार देने की धमकी
देता । डरी सहमी बच्चियां बाबा की करतूत चाहकर भी नहीं बता पायी । लेकिन हद तो तब
हो गई जब मामला खुला । इलाहाबाद पुलिस रिपोर्ट लिख कार्रवाई करने के
बजाय मामला दबाने में जुट गई । चार बेटियों की जिंदगी तबाह हो गई । इनके परिवारों
की खुशियां उजड़ गई । लेकिन पुलिस के लिए मात्र यह घटना है । पुलिस शायद इंतजार कर
रही थी कि दरिंदा हवस का शिकार बनाने के बाद उनकी हत्या कर दे । नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
मनीष सिसोदिया ने रोहिंग्या मामले में गृह मंत्री को लिखा पत्र, जांच की उठाई मांग
अनुब्रत मंडल का बचाव करके ममता ने अपना अपराध कबूल कर लिया : भाजपा
महाराष्ट्र के रायगढ़ में नाव में मिला अवैध हथियारों का जखीरा, एनआईए की टीम रवाना
Daily Horoscope