• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केस दर्ज नहीं हुआ तो कुरुक्षेत्र में पांच को होगा संघर्ष का ऐलान

If case will not register big announcement for protest at 5 - Kaithal News in Hindi

कैथल। यहां सीवन गेट स्थित सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में हुई ब्राह्मण सभा की बैठक में हरियाणवीं गायक कृष्ण ढुढवा व उनकी गायक मंडली से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्रह्म कल्याण समिति के प्रधान रतन लाल शर्मा ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष पवन पहलवान ने कहा कि कृष्ण ढुढ़वा द्वारा ब्राह्मण महिलाओं के खिलाफ गाया गया अश्लील गीत समाज के प्रति घिनौना कृत्य है। इस गीत से न केवल ब्राह्मण समाज बल्कि तमाम अन्य जातियां भी आहत हुई है।

उन्होंने कहा कि गायक और कलाकार अपने गीतों के माध्यम से समाज का आइना और पथ प्रदर्शन करते हैं। लेकिन कृष्ण ढुढ़वा ने इस अश्लील गीत के माध्यम से गायकों और कलाकारों के मान सम्मान को भी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि गायन एक कला जिसमें शब्दों और धून का चयन सभ्य तरीके से होना चाहिए।

कुलभूषण शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के गायक समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि कृष्ण ढुढ़वा व उसकी समस्त गायन मंडली के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए ताकि आने वाले समय में कोई ओर कलाकार इस प्रकार की हरकत ने करें।

ब्रह्म कल्याण समिति के प्रधान रतन लाल शर्मा ने कहा कि कृष्ण ढुढवा जैसे गायक समाज के ताने बाने को बिगाड़ रहे हैं। इससे पूर्व सर्व ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान रामपाल सिरटा ने कहा कि इस तरह के गीतों से समाज में विद्रोह की भावना पैदा नहीं है। इस गायक को चाहिए कि अपने गीतों के माध्यम से समाज में आपसी मेल जोल भाईचारा और प्रेम का संदेश दें।

इस मौके पर कूलभूषण शर्मा, युवा संघ के प्रधान सुरेश शर्मा, शिव सेना प्रधान रमेश शर्मा, प्रांतीय ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान रणधीर सांघन, पूर्व सरपंच रामभज शर्मा, महीपाल कौशिक, कृष्ण कौशिक, संजय शर्मा, सतबीर थुआ, शिव कुमार आदि भी उपस्थित थे।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-If case will not register big announcement for protest at 5
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, haryana, haryana news, kaithal, kaithal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved