• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कपूरथला से अब हाॅकी खिलाड़ी भी होंगे प्रशिक्षित

Hockey players are trained from Kapurthala - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। एलएचबी, राजधानी, शताब्दी, हमसफर, हाई स्पीड और डबल डेकर रेल कोच बनाने वाला रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला अब हॉकी खिलाड़ी भी तैयार करेगा। इंडियन रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने आरसीएफ में हॉकी अकादमी शुरू की है। जिसमें भारतीय रेलवे के हॉकी खिलाड़ियों को ट्रेंड किया जाएगा। भारत की पेनल्टी कॉर्नर की कमजोरी दूर करने के लिए स्पेशलिस्ट कोचों का सहारा लिया जाएगा। आरसीएफ में स्थापित हॉकी अकादमी में भारतीय रेलवे के खिलाड़ियों को कोचिंग दी जाएगी। यहां 40 खिलाड़ियों को एक साथ प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें आरसीएफ के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी की तमाम आधुनिक बारीकियां सिखाई जाएंगी। ताकि भारतीय हॉकी टीम का परचम विश्व में लहरा सके। आरसीएफ खेल संघ के महासचिव जीएस हीरा के अनुसार भारतीय हॉकी टीम में पेनल्टी कॉर्नर का कोई विशेषज्ञ खिलाड़ी नहीं है। इस कमजोरी को दूर करने के लिए ओलंपियन संदीप कुमार की सेवाएं ली जाएंगी। अभी अमित रोहदास और करण पाल ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में फ्लड लाइट भी लगाई जाएंगी। हीरा ने बताया कि आरसीएफ में 150 बेड का आधुनिक सुविधाओं वाला हॉस्टल भी बनाया गया है। इस समय अकादमी में वेस्टर्न रेलवे के सुनील कुमार, सेंट्रल रेलवे के सुखदेव सिंह, आईसीएफ के सुरेश कुमार और आरसीएफ के देवेंद्र सिंह चार कोच खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सचिव रेखा यादव का कहना है कि हॉकी अकादमी में रेलवे टीम को ट्रेनिंग दी जाएगी। अकादमी में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के हॉकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि इन खिलाड़ियों के लिए फीजियो का अलग से इंतजाम किया गया है। ताकि खिलाड़ियों को इंजरी से सुरक्षित रखा जा सके।

यह भी पढ़े :खास खबर Execlusive: नेताजी और टीपू की आंसुओं से सैफ़ई क्यों है ख़ामोश, पढ़ें पूरा मामला

यह भी पढ़े :आरपीएफ ने 20 साल से बिछुड़े वृद्ध को परिवार से मिलाया

यह भी पढ़े

Web Title-Hockey players are trained from Kapurthala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hockey, players, trained, kapurthala, punjab, news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved