• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नेरचौक मेडिकल कालेज में प्रोफेसरों की नियुक्तियां शुरू

Hiring of professors process started in medical college Ner Chauk - Mandi News in Hindi

नेरचौक(मंडी)। नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज में फेकल्टी तैनात करने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। नियुक्तियों के प्रथम चरण में दो ऐसोसिएट प्रोफेसर व नौ ऐसिसटेंट प्रोफेसर की नियुक्तियां हो चुकी हैं। इन्हें तुरन्त प्रभाव से ज्वाइनिंग के निर्देश जारी किये गये। इसके अलावा अभी तक आधा दर्जन से भी अधिक नान टीचिंग स्टाफ ज्वाईन कर चुका है। कॉलेज प्रशासन ने भवनों को टेक ओवर करने के बाद कॉलेज एवं अस्पताल की सारी औपचारिकताएं पूरी करना शुरू कर दी है ताकि जब भी एमसीआई की टीम निरीक्षण के लिए आये तो उन्हें किसी भी प्रकार की खामी नजर न आए।
इस मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2017 के शिक्षा सत्र से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके लिए प्रदेश सरकार सहित कॉलेज एवं अस्पताल का प्रशासन सक्रिय हो गया है कि समय रहते सम्पूर्ण औपचारिकतायें पूर्ण हो सके। बता दें कि नेरचौक में वर्ष 2009 में ईएसआईसी ने अपनी योजना के तहत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण शुरू किया था। निर्माण कार्य पर लगभग एक हजार करोड़ रुपये खर्च करने के बाद ईएसआईसी ने कॉलेज एवं अस्पताल संचालन के निर्णय से हाथ पीछे कर लिये। बाद उसके प्रदेश सरकार ने उक्त कॉलेज के संचालन की हामी भरने के बाद हस्तांतरण प्रक्रिया शुरू कर दी।

हस्तांतरण प्रक्रिया के बाद प्रदेश सरकार ने प्रधानाचार्य एवं डीन मेडिकल कॉलेज व संयुक्त निदेशक की नियुक्ती कर दी और कॉलेज एवं अस्पताल का नामकरण कर इसे लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज कम अस्पताल की नोटिफिकेशन कर दी है।
लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संयुक्त निदेशक डा. संजीव धीमान ने बताया कि कालेज को चलाने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इस बात के प्रयास किये जा रहे हैं कि आगामी शिक्षा सत्र से कक्षाएं शुरू हो जाएं।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे

यह भी पढ़े

Web Title-Hiring of professors process started in medical college Ner Chauk
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hiring, professors, process, started, medical, college, ner chauk, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved