• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

हिंदु आध्यात्मिक एवं सेवा मेले की तैयारियों के तहत हिपा में हुई विशेष संगोष्ठी

गुरुग्राम। दो फरवरी से लगने जा रहे हरियाणा के पहले हिंदु आध्यात्मिक एवं सेवा मेले के तहत -महिलाओं को बढ़ावा- विषय पर हिपा संस्थान में रखी गई संगोष्ठी में प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों व प्रोफेसरों ने तीन घंटे से अधिक तक महिलाओं की स्थिति पर मंथन किया। जिसमें पाया कि धीरे-धीरे महिलाओं की स्थिति में सुधार आ रहा है। पहले के मुकाबले महिलाएं अब ज्यादा आत्मनिर्भर हो रही है। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद दिल्ली की एडिशनल एडवोकेट जनरल मोनिका अरोड़ा ने भी माना कामकाजी महिलाओं की स्थिति पहले के मुकाबले मजबूत हुई है और महिलाएं घर से निकलकर परिवार, आर्थिक व राजनीतिक रूप से भी सुदृढ़ हुई है।

इस संगोष्ठी में सिरसा में स्थित देवीलाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर विजय कयात, जींद स्थिति सीआरएस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मेजर जनरल रणजीत सिंह, आईटीटीआर की प्रोफेसर सुमन दलाल व हीरो मोटो कॉर्प के डा. राधा आर शर्मा सहित अनेक बुद्धीजीवियों ने महिलाओं की स्थिति खुल कर अपने विचार रखे और माना कि महिलाओं के विकास के बिना वर्तमान समाज की उन्नति की कल्पना नहीं की जा सकती। संगोष्ठी में शिक्षाजगत, उद्योगजगत की हस्तियों व कानूनविद्धों सहित लगभग २०० लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए एडिशनल एडवोकेट जनरल एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने कहा कि अब समय तेजी से बदल रहा है।

एक जमाना था जब औरतों को घर से निकलने पर पूरा परिवार घबराता था और असुरक्षा की भावना ज्यादा थी, लेकिन अब स्थिति तेजी से बदल रही है। यही कारण है कि हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं ने अपनी संस्कृति की रक्षा करते हुए आगे बढऩा सीखा है। देश को जब-जब जरूरत पड़ी देश की बेटियों ने भी अपनी जान की बाजी लगाई है। देवीलाल यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो. विजय कयात ने कहा कि भारतीय महिलाएं कभी भी कमजोर नहीं रही। उन्होंने कहा कि दो फरवरी से गुडग़ांव के लेजरवैली पार्क में लगने जा रहा रहा पहला हिंदु अध्यात्मिक एवं सेवा मेले में महिलाओं की इसी ताकत की झलक देखने को मिलेगी।

[@ देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]

यह भी पढ़े

Web Title-Hindu Spiritual and Service Fair held in preparation for the special seminar under the HIPAA
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindu spiritual and service fair held in preparation for the special seminar under the hipaa, gurgaon news, gurgaon news in hindi, gurgaon crime news, gurgaon political news, gurgaon business news, गुडगाँव खबर, गुडगाँव हिंदी न्यूज़, गुडगाँव हिंदी समाचार, हरियाणा ताजा समाचार, हरियाणा न्यूज़, गुडगाँव न्यूज़, गुडगाँव आज की खबर, गुडगाँव टुडे न्यूज़, गुडगाँव पब्लिक पोल, गुडगाँव ताजा समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurgaon news, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, , hindi news, gurgaon news, gurgaon news in hindi, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved