• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जींद के हिंदू कन्या महाविद्यालय ने जीती ओवर आल रनिंग ट्राफी

Hindu Girls College won the overall trophy in Jind Running - Kaithal News in Hindi

कैथल। इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में इंटर कालेज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को दो सत्रों मेें विभाजित किया गया। प्रात:कालीन सत्र में बतौर मुख्यातिथि वीरेन्द्र सागवान सिटी मजिस्ट्रेट ने शिरकत की।
सांयकालीन सत्र में बतौर मुख्यातिथि जस्टिस प्रीतम पाल पूर्व लोकायुक्त ने मौजूद थे। कार्यक्रम स्वर्गीय लाला अमरनाथ खुरानिया की याद में किया गया। जस्टिस प्रीतम पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अन्याय, भ्रष्टाचार और अपराध को रोकने के लिए समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि चुपचाप अपराध होते देखने वाला भी उतना ही जिम्मेवार है जितना की अपराधी। प्रीतम पाल ने कहा कि जिला के डीसी-एसपी और एमएलए यदि पूरी तरह से ईमानदार हो तो जिला 50 प्रतिशत तो स्वयं ही ईमानदार हो जाता है। भ्रष्ट लोग भिखारी के समान होते हैं।
उन्होंने टिप्स देते हुए कहा कि बड़ी सोच, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प को यदि वे अपना मूल मंत्र बना ले तो वो निश्चित रूप से मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। इससे पूर्व प्राचार्या डा. साधना ठुकराल ने मुख्यातिथि का गुलस्दे देकर स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्यातिथि सीटीएम वीरेन्द्र सांगवान ने कॉलेज संस्थापिका स्व. ओम प्रभा जैन की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित किए। महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने मुख्यातिथि वीरेन्द्र सांगवान का स्वागत किया। प्रात:कालीन सत्र में भाषण प्रतियोगिता, लोकगीत, रंगोली व पोस्टर मेंङ्क्षकग इत्यादि प्रतियोगितायें करवाई गई।

कालेज की टीमों ने दिखाई प्रतिभा

इन सभी प्रतियोगिताओं में विभिन्न क्षेत्रों के कुल 13 महाविद्यालयों की टीमों के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में नोटबंदी विषय पर सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें दयाल सिंह कालेज करनाल ने प्रथम स्थान, इंदिरा गांधी महिला महाविधालय कैथल की ईशा ने द्वितीय स्थान, दयाल सिंह कालेज करनाल की मंदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल की रश्मि ने प्रथम स्थान, चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पूंडरी की गुरप्रीत ने द्वितीय व राजकीय कालेज जींद की प्रवेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के विषय राष्ट्रीय पक्षी मोर की आकृति पर विभिन्न प्रतिभागियों ने रंगोली बनाई जिसमें एसडी महिला महाविद्याालय हांसी की प्रीति ने प्रथम स्थान, आरकेएसडी कालेज की हनिका ने द्वितीय स्थान व इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल की ईशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कि डिजिटल इंडिया विषय पर आधारित थी जिसमें दयानंद महिला महाविद्यालय कुरूक्षेत्र की छात्रा तेजस्वनी ने प्रथम स्थान, इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल की छात्रा अरूणा ने द्वितीय स्थान व एसडीमहिला महाविद्यालय हांसी की छात्रा अनु बाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रो. बीबी भारद्वाज ने अपना वक्तव्य दिया। प्रबंधक समिति के उपप्रधान राम बहादुर खुरानिया, प्राचार्या डा. साधना ठुकराल ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद की टीम ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदशर्न कर ओवर आल रनिंग ट्राफी पर कब्जा कर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर संस्थापक सदस्य मोहन बहादुर खुरानिया, सुरजीत बहादुर खुरानिया, नरेन्द्र कुमार मिगलानी, बाल कृष्ण लाटका, अभय भसीन, सतीश चावला, सुभाष शर्मा, जिला सरपंच एस्सोसिएशन के अध्यक्ष गज्जन सिंह गोबिंदपुरा तथा सोम प्रकाश मंगल आदि भी उपस्थित थे।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Hindu Girls College won the overall trophy in Jind Running
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindu girls college won the overall trophy in jind running, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved