• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हिन्दी प्रचारिणी सभा ने नवाजा कलमकारों को

Hindi Pracharini Assembly voted to Klmkaron - Baran News in Hindi

बारां। हिन्दी प्रचारिणी सभा की ओर से अखिल भारतीय साहितय परिषद के तत्वावधान में हिन्दी प्रचारिणी के सभागार में हिन्दी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकारों व प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को नवाजा गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई के प्रेस सचिव राजेश पंकज ने बताया कि संयोजक भैरूलाल भास्कर ने हिंदी पर निबन्ध प्रतियोगिता व स्वच्छता के विशय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता महाविद्यालय में आयोजित की गई।
जिसमें प्रथम सुदर्शन, द्वितीय प्रवीण, तृतीय ललित रहे। स्वच्छता विशय में वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम सुदर्शन, द्वितीय प्रवीण, तृतीय कृष्णमुरारी, विपक्ष में प्रथम विवेक शर्मा, द्वितीय मोनू कुमार पंकज, तृतीय दिवेश शरण, हिन्दी प्रसारिणी सभा के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वकील रमेशचंद्र गोयल, हिन्दी प्रसारिणी सभा के सचिव ओमप्रकाश खंडेलवाल एवं मुख्य अतिथि प्रद्युम्न वर्मा ने आर्थिक पुरस्कार श्रीफल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि वर्मा ने हिन्दी के इसके उत्थान में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही हिन्दी के उत्थान के लिए अपनी सेवायें देने वाले वरिष्ठ साहित्यकार कन्हैयालाल शर्मा, छीतरलाल पांचाल, हेमराज बंसल, परिशद के प्रेस सचिव राजेष पंकज तथा रंगमंचीय कलाकार व साहित्य प्रेमी भवानीशंकर शर्मा व शॉल ओढ़ाकर व तिलक लगाकर तथा श्रीफल, सिक्का व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता रमेषचंद गोयल ने की। विशिष्ठ अतिथि हरि अग्रवाल, मुरली मनोहर मल्होत्रा, शिव जोशी थे। हिन्दी पर मुख्य वक्ता शिक्षाविद विष्णु शर्मा सहज थे। कार्यक्रम में बृजराज यादव, सुरेश चक्रवर्ती, बच्छराज जाटव, सतीश मासूम, शिवनारायण थूणगर, बृजभूशण चतुर्वेदी, बृजेश सहित कई कवियों ने काव्यपाठ कर हिन्दी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। हिन्दी प्रसारिणी के सचिव ओमप्रकाश खंडेलवाल ने हिन्दी दिवस के कार्यक्रम को अगले वर्ष और बडे स्तर पर मनाने की घोशणा की।

यह भी पढ़े

Web Title-Hindi Pracharini Assembly voted to Klmkaron
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi, pracharini, assembly, voted, to, klmkaron, baran, rajathan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved