• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

उत्तराखंड:120 जगह भडकी आग, 6 की मौत

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड में पारा चढऩे की वजह से जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जंगलों को राख में तब्दील करने के बाद आग अब गांवों तक पहुंचने लगी है। चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और गढ़वाल के सैकड़ों हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में हैं। जंगलों में आग की वजह से छह लोगों की मौत हो गई है, इनमें से तीन लोगों की मौत आग पर काबू पाने के दौरान हो गई। इसके अलावा एक महिला समेत 14 लोग झुलस चुके हैं।
राज्य में गुरुवार एक ही दिन में 120 स्थानों पर भडकी आग न पौने दो सौ हेक्टेयर को अपनी चपेट में ले लिया। वन विभाग के पास आग पर काबू पाने के लिए पूरे इंतजाम नहीं होने के कारण ग्रामीण खुद गांवों को आग से बचाने में जुटे हुए हैं। पौडी से कोटद्वार जा रही एक जीप जंगल की आग में घिर गई। खुद को बचाने के लिए जीप से निकलकर भाग रहे सात यात्री झुलस गए। हालांकि जीप में बैठे अन्य पांच यात्री सुरक्षित हैं। इन सभी को जिला अस्पताल लाया गया। सीएमएस डॉ यूएस कंडवाल ने बताया कि 60 फीसदी झुलसी एक महिला को रेफर किया गया है। 13 पहाड़ी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के 4,500 वन कर्मचारी आग की घटनाओं पर नजऱ बनाए हुए हैं।
वन कर्मचारियों की छुट्टी रद्द
राज्यपाल ने इस आपदा से निपटने के लिए राज्य के सभी वन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। जंगलों में अचानक लगी आग के बाद वन विभाग हरकत में आया है। हैल्पलाइन नंबर 920800800 जारी किया है, जिस पर फोन कर वन अपराध की जानकारी दी जा सकती है। वन विभाग शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगा।
राज्य को अग्नि आपदा पीडित घोषित करें: रावत

यह भी पढ़े

Web Title-Heat caused fire break out in 120 places in Uttarakhand, 6 dead
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: heat caused fire break out in 120 places, uttarakhand burnt at 120 places in a single day, news fire break out in uttarakhand, 6 dead, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved