• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एचसीए की दो दिवसीय इंटर जिला शतरंज चैंपियनशिप शुरू

HCAs two-day Inter District Chess Championship - Gurugram News in Hindi

गुरूग्राम। हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) द्वारा 21 जनवरी से मानेसर के सैक्टर-1 स्थित की गई स्कूल आफ एक्सीलेन्स में एचसीए की दो दिवसीय इंटर जिला शतरंज चैंपियनशिप शुरू होगी। इसमें सभी महिला एवं अशक्त खिलाडिय़ों का प्रवेश बिना शुल्क के किया जाएगा। चैंपियनशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है। प्रतिभागी नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रेवाड़ी, गुरूग्राम, झज्जर, फरीदाबाद व मेवात जिले के खिलाड़ी मानेसर में शतरंज की बिसात पर दमखम दिखाएंगे।

शतरंज से नशा मुक्ति का संदेश हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों में से जिला शतरंज टीम चुनी जाएगी, जो भिवानी में होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चुने गए खिलाडिय़ों का इन्ट्री खर्च एचसीए द्वारा वहन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से कच्ची बस्तियों के बच्चों को शिक्षा से जोडऩे तथा शतरंज से नशा मुक्ति का संदेश दिया जाएगा।

चैंपियनशिप के लिए एचसीए के जिला सचिव जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में प्रबन्ध समिति का गठन किया गया है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 21 जनवरी को प्रात: 9 बजे होगा। 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे स्पर्धा के सभी आयुवर्ग के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा। खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करने के लिए एचसीए द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

तीन आयुवर्ग में होंगे मुकाबलेप्रतियोगिता में तीन आयुवर्ग अंडर-11, 15 व ओपन वर्ग के खिलाडी हिस्सा लेंगे। अंडर-11 आयुवर्ग के लिए खिलाडिय़ों की जन्म तिथि 1-1-2006 और अंडर-15 वर्ग के लिए जन्म तिथि 1-1-2002 के बाद की होगी। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सभी खिलाडिय़ों को अपना आयु प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा। इसमें महिला और पुरूष दोनों वर्गों के प्रतिभागी शामिल होंगे।

होगा सीधा प्रसारणदो दिवसीय चैंपियनशिप वल्र्ड चेस फे डरेशन के नियमों के आधार पर कराई जाएगी। स्विस सिस्टम के आधार पर इसके पांच मुकाबले होंगे। स्पर्धा के सभी राऊंड लाइव होंगे जिनका सीधा प्रसारण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर होगा।

ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप के अनुसार स्पर्धा में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा तथा नि:शुल्क रहेगा। यह रजिस्ट्रेशन एचसीए की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर कराया जा सकेगा। स्पर्धा के सभी विजेताओं को एचसीए की ओर से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

मिलेगी छात्रवृत्तिचैंपियनशिप के विजेता खिलाडिय़ों को खेल विभाग की ओर से छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। सभी वर्गो में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]

यह भी पढ़े

Web Title-HCAs two-day Inter District Chess Championship
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hcas two-day inter district chess championship, gurgaon news, gurgaon news in hindi, gurgaon crime news, gurgaon political news, gurgaon business news, गुडगाँव खबर, गुडगाँव हिंदी न्यूज़, गुडगाँव हिंदी समाचार, हरियाणा ताजा समाचार, हरियाणा न्यूज़, गुडगाँव न्यूज़, गुडगाँव आज की खबर, गुडगाँव टुडे न्यूज़, गुडगाँव पब्लिक पोल, गुडगाँव ताजा समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurgaon news, gurgaon news in hindi, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved