• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 8

गुरूग्राम में बना हरियाणा का पहला चाइल्ड पुलिस स्टेशन

गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने गुरुग्राम के महिला थाना को हरियाणा का पहला चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन का उदघाटन किया। यह गुरूग्राम पुलिस व बड फाउंडेशन के सहयोग से बनाया गया है। बाल शोषण से पीडित बच्चों को सहजता से अपनी व्यथा बता पाने में यह स्थान एक स्थान एक महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगा। अक्सर देखने में आया है कि यौन शोषण से पीडित बच्चे थाना परिसर में अपनी बात सही तरीके से व पूरी तरह बताते हुए हिचकिचाते है। महिला थाना के इस चाइल्ड फ्रेंडली स्पेस को फुलवारी का नाम दिया है।

फुलवारी में आने जाने का रास्ता थाना की बिल्डिंग में बाहर है जिससे बच्चों को थाना घुसने की कोई आवश्यकता नहीं है। यहां कलर कहानियों की किताबें,खिलौने, व आर्ट एण्ड क्राफट की चीजें रखी गई हैं। बच्चों के सोने के लिए बिस्तर व अलग बाथरूम की व्यवस्था है। गर्मियों में ए.सी. व ठण्ड में हीटर लगाया गया है। बच्चों को भोजन भी महिला थाना की पुलिसकर्मी द्वारा दिया जाएगा। फुलवारी में 24 घण्टे महिला पुलिसकर्मी व एक नैनी उपलब्ध रहेगी। बाल अपराधों के शोषित बच्चों की काउसलिंग भी इस अनुकुल स्थान पर की जाएगी।

इसके अलावा महिला थाना अक्सर घरेलू हिंसा की शिकायतें करने आई महिलाओं के साथ उनके छोटे बच्चे भी आते हैं। बच्चों पर माता पिता के आपसी मतभेदों की काउसलिंग के दौरान बच्चों को फुलवारी में खेलन में व्यस्त रखा जायेगा ताकि पारिवारिक झगडों की कटुता से उनको दूर रखने का हरसंभव प्रयास हो सके।

फुलवारी में तैनात महिला पुलिसकर्मी सादे कपडों में रहेगी व उन्हें बच्चों से बातचीत करने व उन्हें सही तरीके से मैनेज करने का प्रशिक्षण दिया गया है। यह काम धारणा यादव, सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, गुरूग्राम की काबिल लीडरशिप व बाल अधिकारों के प्रति जागरूक होने के कारण सफल होने में काफी सहायता मिली है तथा महिला निरीक्षक कैलाश देवी, प्रबन्धक महिला थाना, गुरूगा्रम ने भी पूरी दिलचस्पी दिखलाई व सहयोग किया है।

[@ हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana became the first child to the police station in Gurugram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana became the first child to the police station in gurugram, gurgaon news, gurgaon news in hindi, gurgaon crime news, gurgaon political news, gurgaon business news, गुडगाँव खबर, गुडगाँव हिंदी न्यूज़, गुडगाँव हिंदी समाचार, हरियाणा ताजा समाचार, हरियाणा न्यूज़, गुडगाँव न्यूज़, गुडगाँव आज की खबर, गुडगाँव टुडे न्यूज़, गुडगाँव पब्लिक पोल, गुडगाँव ताजा समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurgaon news, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, , hindi news, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved