• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुरुग्राम से प्रमुख शहरों के लिए वोल्वो सेवाएं दे रही है सकून

Gurugram Volvo services for major cities, giving a great feast - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम। गुरुग्राम से चंडीगढ़ , यमुनागर ,आगरा के लिए फर्राटा भरने वाली हरियाणा परिवहन विभाग की लग्जरी बस घाटे का सौदा नहीं हैं। गुरुग्राम रोडवेज की सुंदरता के साथ -साथ राजस्व को बढ़ावा देने वाली 20 वॉल्वो बसें यात्रियों के साथ -साथ विभाग को दिमागी सुकून दे रही हैं।
तड़के साढ़े तीन बजे से रात्रि 1 बजे तक वॉल्वो बसों की खासकर चंडीगढ़ के लिए सुविधा है। साइबर सिटी के अलावा दिल्ली से चंडीगढ़ की रोजाना यात्रा करने वाले अधिकतर लोग वॉल्वो के सफर का ही आनंद लेते हैं। इसके अलावा बात करें सामान्य बसों की तो उनकी स्थिति बेहतर नहीं है। गुरुग्राम के परिवहन बेड़े में तक़रीबन 122 बसें हैं। इन बसों में से लगभग 40 बसें खटारा हो चुकी हैं या फिर परिचालकों की कमी की वजह से डिपो में ही खड़ी रहती हैं।
बात अगर स्टाफ की कमी की करें ,तो चालक -परिचालक अलावा वर्कशॉप में भी स्टाफ की कमी खल रही है। बसों की मरम्मत तक समय पर नहीं हो पा रही है। गुरुग्राम से इस समय तक़रीबन 400 किलोमीटर दूरी पर स्थिति देश के मुख्य शहरों को बसों की सुविधा उपलब्ध है। ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज के मुताबिक महाप्रबंधक जयदीप कुमार के कार्यालय से आला अधिकारियों को लगातार स्टाफ से लेकर बसों की संख्या के बारे में पत्राचार समय -समय पर होता रहता है। सरकार जल्दी ही रोडवेज विभाग में चालक -परिचालक की भर्ती करने के साथ -साथ नई बसें उतारने की बात कह चुकी है। जैसे ही स्टाफ और नई बसें गुरुग्राम परिवहन विभाग को उपलब्ध होंगी।
स्थिति में तेजी से सुधार देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि रोडवेज विभाग के कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन बनकर तैयार हो गया है। जिसमें जीएम रोडवेज जयदीप कुमार एचसीएस का कार्यालय शिफ्ट हो चुका है। फ़िलहाल सीवर और पानी की लाइन पर काम चल रहा है। जैसे ही कार्य पूरा होगा ,कर्मचारियों को मकान आवंटित कर दिए जाएंगे। इससे कर्मचारियों को खासा लाभ होगा। साथ ही कर्मचारियों के आवास बस डिपो के समीप होने की वजह से यात्रियों को भी इसका लाभ मिलने से इंकार नहीं किया जा सकता।

[@ खट्टी मीठी यादें छोड़ गया 2016 ]

यह भी पढ़े

Web Title-Gurugram Volvo services for major cities, giving a great feast
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurugram volvo services for major cities, giving a great feast, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurgaon news, gurgaon news in hindi, real time gurgaon city news, real time news, gurgaon news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved