• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चित्तौड़ की गम्भीरी नदी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नक्शे पर आएगी

Gmbiri river, arrives at the international tourist map of Chittor - Chandigarh News in Hindi

चित्तौड़ स्थित गम्भीरी नदी को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन महत्व की दृष्टि से विकसित किया जावेगा
जयपुर, 27 फरवरी। चित्तौड़गढ में स्थित गम्भीरी नदी को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन महत्व की दृष्टि से अहमदाबाद की साबरमती रिवर फ्रण्ट डवलपमेण्ट प्रोजेक्ट के समान विकसित किये जाने के लिए सोमवार को स्वायत्त शासन भवन में स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवम् आवासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सांसद चित्तौड़गढ सी.पी.जोशी, विधायक चित्तौड़गढ चन्द्रभान सिंह आक्या, नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग डां. मनजीत सिंह, जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ इन्द्रजीत सिंह, स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक व संयुक्त सचिव पवन अरोडा, नगर नियोजक राजेन्द्र विजयवर्गीय एवम् परियोजना सलाहकार द्रोणा गुड़गांव शिखा जैन तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवम् आवासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि गम्भीरी नदी चित्तौड़ नगर में लगभग 3 कि.मी. की लम्बाई में गुजरती है तथा नदी व उस पर बने पुल ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले कई वर्षो से इस नदी एवम् आस-पास के क्षेत्र का बेतरतीब विकास होने से नदी का महत्व कम हो रहा है जिसे सुधारा जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की भी मंशा है कि चित्तौड़ स्थित गम्भीरी नदी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जावे। इस भावना को ध्यान में रखते हुए यह परियोजना तैयार की गई है।
बैठक में परियोजना सलाहकार द्रोणा गुड़गांव शिखा जैन ने गम्भीरी नदी के पुनरोद्धार व सौन्दर्यकरण के लिए तैयार की गई परियोजना के प्रस्तुतीकरण के दौरान बताया कि परियोजना के प्रथम चरण में गम्भीरी नदी पर 600 मीटर लम्बाई का एक पायलेट प्रोजेक्ट तैयार किया जावेगा जिस पर लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। उन्होने बताया कि इस दौरान यहां पर लैण्डस्केप पार्क, चिल्ड्रन पार्क, प्ले एरिया, वृद्धजन पार्क, साईकिल ट्रेक, हर्बल पार्क, योगा गार्डन, ओपर एयर जिम, कैफेटेरिया, बोटिंग, पार्किंग, जन सुविधायें आदि बनाये जायेंगे।
प्रमुख शासन सचिव, डां. मनजीत सिंह ने बताया कि परियोजना को जनसहभागिता योजना के तहत क्रियान्विति के प्रस्ताव के लिए जिला कलेक्टर को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि उक्त योजना के क्रियान्वयन में लगभग 1 वर्ष का समय लगेगा। योजना की क्रियान्विति पर चित्तौड़ एवम् गम्भीरी नदी विश्व पर्यटन पटल पर अपना अहम स्थान स्थापित कर सकेंगे।


[ यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Gmbiri river, arrives at the international tourist map of Chittor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gmbiri river, arrives at the international tourist map of chittor, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved