• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

गीता जयंती महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

गुरुग्राम । गुरुग्राम जिले के पटौदी, सोहना व फरूखनगर खंड में गीता जयंती महोत्सव-2016 का आज भव्य ढंग से समापन किया गया। सोहना के एसडीएम सतीश यादव ने सोहना खंड में तथा फरूखनगर खंड में खंड शिक्षा अधिकारी संगीता चौधरी की उपस्थिति में गीता जयंती महोत्सव सम्पन्न हुआ।

फरूखनगर खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) के प्रांगण में खंडस्तरीय गीता महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी और योगा शो का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संगीता चौधरी ने कहा कि गीता एक धार्मिक ग्रन्थ नही बल्कि सम्मान का प्रतीक है। गीता में जीवन शैली और आध्यात्मिक व्यवस्था का सार है।

संस्कारों व आदर्शों की प्रतिमूर्ति का सारगर्भित संदेश गीता में ही मिलता है। उन्होंने कहा कि गीता से निकले संदेश हमारी जीवन शैली को सार्थक रूप से आगे बढ़ाने का काम करते है। फरूखनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) के प्रिंसीपल प्रकाश लांबा ने कहा कि गीता का अनुसरण करके हम समाज में फैली कुरीतियो और बुराईयों को खत्म कर सकते हैं।
पटौदी खंड में आयोजित श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में पहला स्थान राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैलीमंडी को मिला जबकि दूसरे स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी रहा । तीसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार, गीता प्रदर्शनी में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बासपदमका, दूसरा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी तथा तीसरा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी को मिला।

योगा प्रतियोगिता में पहला स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी, दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौरंगपुर तथा तीसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बासपदमका को मिला। नृत्य प्रतियोगिता (9वीं से 12वीं कक्षा)में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैलीमंडी, दूसरा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी तथा तीसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बासपदमका को मिला।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

यह भी पढ़े

Web Title-Gita Jayanti level segment with the closing of the festival, cultural events today
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gurgaon news, gurgaon news in hindi, gurgaon crime news, gurgaon political news, gurgaon business news, गुडगाँव खबर, गुडगाँव हिंदी न्यूज़, गुडगाँव हिंदी समाचार, हरियाणा ताजा समाचार, हरियाणा न्यूज़, गुडगाँव न्यूज़, गुडगाँव आज की खबर, गुडगाँव टुडे न्यूज़, गुडगाँव पब्लिक पोल, गुडगाँव ताजा समाचार, gita jayanti, festival, culturalevents, today, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved