• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश भक्तों व महापुरूर्षों से प्रेरणा लें युवा : बुटेल

Get inspired by the young patriots and Mahapururson: Butel - Kangra News in Hindi

पालमपुर(कांगडा)। विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश भक्तों और महापुरूर्षों के जीवनशैली से प्रेरणा लेने के साथ-साथ उनकी शिक्षाओं और दर्शाये रास्तों का अनुशरण करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने मंगलवार को शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनूरी के वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि के रूप बच्चों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के होनहार बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में शहीद मेजर सुधीर वालिया के पिता रूलिया राम वालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे उत्सवों में बढ़-चढ़कर कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों का जहां सर्वागींण विकास होता है वहीं बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने शहीद मेजर सुधीर वालिया को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए बच्चों से इस महान योद्धा से प्रेरणा लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि छोटे से बनूरीे क्षेत्र के शहीद सुधीर कुमार वालिया ने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जो हमारे देश और प्रदेश के लिए गर्व की बात है हम सभी भारतवासी इस महान योद्धा के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।
बुटेल ने कहा कि वे हलके के सभी स्कूलों के वार्षिक समारोह में प्रतिवर्ष स्वयं जाते हैं और बच्चों, अध्यापकों तथा स्थानीय लोग से बात कर विद्यालयों की कमियों को दूर करते हैं और यहां आने से उन्हें पिछले वर्ष दी गई राशि की प्रगति कार्यों की जानकारी मिलती है। शिक्षा का विकास और बच्चों को घरद्वार शिक्षा उपलब्ध करवाना उनकी विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अभाव में क्षेत्र का विकास और उत्थान की परिकल्पना नहीं की जा सकती है इसलिये उन्होंने पालमपुर हलके के 19 स्कूलों को इसी कार्यकाल में स्तरोन्नत करवाया है और इसका लाभ विशेषकर लड़कियों को हुआ है, जिन्हें घरद्वार उच्च शिक्षा प्राप्त हो रही है। उन्होंने विद्यालय की स्मारिका का ‘रूपायन’ का विमोचन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा नगिता को जन्मदिन की बधाई दी तथा विद्यालय की ओर उपहार भंट किया। उन्होंने विद्यालय के कमरें के शेष कार्य के लिए 50 हजार, चारदीवारी में स्क्रीनिंग लगाने के लिए 1 लाख और विद्यालय के सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय में साईंस ब्लॉक बनाने के लिए सरकार से प्रमुखता से मामला उठाया जायेगा। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य, अनिला कटोच ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी बीना बुटेल, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन दीक्षित, महासचिव रोशन लाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य अशीम शर्मा, बीडीसी सदस्य कमला देवी, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान सुभाष चंद, उपप्रधान अजय शर्मा, जगदीश गलहोत्रा, प्रदेश युवा बोर्ड के निदेशक त्रिलोक चंद, निशा शर्मा, एसएमसी के प्रधान ओम प्रकाश चौधरी स्कूल के अध्यापक, बच्चे और अभिभावकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Get inspired by the young patriots and Mahapururson: Butel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: get, inspired, young, patriots, mahapururson, kangra news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news, kangra news in hindi, real time kangra city news, real time news, kangra news khas khabar, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved