• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका के पद को मांगे आवेदन

fill up the post of Anganwadi worker and assistant through application - Kangra News in Hindi

धर्मशाला (कांगड़ा ) । बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला विकास खण्ड के अंतर्गत नगर निगम धर्मशाला तथा विभिन्न पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद भरे जाने हैं। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार 27 दिसम्बर तक उनके कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकती हैं। भर्ती के लिए 27 दिसम्बर को ही प्रातः 10 बजे जिला कार्यक्रम अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में साक्षात्कार लिए जाएंगे ।
इन पंचायतों में भरे जाने हैं पद:नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नम्बर.6, 4 तथा 15 में आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा वार्ड नम्बर 13 व 14 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं जबकि ढुगवार, कनेड, टउ, मंदल तथा बाघनी पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद साक्षात्कार के माध्यम से भरे जाने प्रस्तावित हैं।
पद के लिए पात्रता: आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवार आंगनबाड़ी केन्द्र के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले गांव से संबंधित होनी चाहिए। पंचायती राज एक्ट अधिनियम के अनुरूप 1 जनवरी, 2016 के पूर्व अपने परिवार से कानूनी तौर पर अलग हुए प्रार्थी का आवेदन मान्य होंगे जबकि 1 जनवरी, 2016 के बाद परिवार से अलग हुए प्रार्थी मान्य नहीं होंगे। इस संदर्भ में प्रमाण पत्र पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया होना चाहिए तथा परिवार रजिस्टर की नकल संलग्न करना अनिवार्य है। प्रार्थी का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए, इसका प्रमाण पत्र संबंधित कार्यकर्ता या सहायिका से प्राप्त कर आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो तथा आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं है। प्रार्थी की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। महिला उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आमदन 35 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन : प्रार्थी को अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय में सभी वांछित प्रमाण पत्रों की राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित छायाप्रतियों सहित जमा करवाना होगा। साक्षात्कार के समय देने होंगे प्रमाण.पत्र : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम जमा दो कक्षा उतीर्ण प्रमाण.पत्र तथा आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए न्यूनतम आठवीं कक्षा का प्रमाण पत्र मान्य होगा। आंगनबाड़ी सहायिकाए बालवाड़ी केन्द्र में कार्य का अनुभव तथा शिशुपालक या नर्सरी टीचर या सिलाई अध्यापिका के तौर पर कार्य करने का अनुभव हो तो उसका प्रमाण.पत्र मान्य होगा। यदि प्रार्थी अपंग हो तो अपंगता का प्रमाण पत्र, अपंगता कम से कम 40 प्रतिशत हो तथा विधवा,परित्यक्ता तथा अनाथ आदि हों तो उसका प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण.पत्र संबंधित तहसीलदार द्वारा जारी किया गया होना चाहिए। परिवार से संबंधित प्रमाण पत्र, जिनकी दो पुत्रियां हैं व कोई पुत्र नहीं है, आय प्रमाण पत्र संबंधित तहसीलदार द्वारा जारी किया गया ही मान्य होगा। चयनित उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मानदेय देय होगा।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

यह भी पढ़े

Web Title-fill up the post of Anganwadi worker and assistant through application
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fill up, post, anganwadi, worker, assistant, application, kangra news , himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved