• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसानों को मिला तोहफा, दो सिंचाई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Farmers gifts, the approval of two irrigation projects in Jhalawar - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़। भवानीमण्डी से करीब 25 किलोमीटर दूर मिश्रोली रोड पर राजगढ़ गांव के समीप बन रहे बांध का काम 26 दिसम्बर को फिर शुरू हो गया है। अब मुख्य कैनाल का काम शुरू हुआ है। बारिश में जून में काम बंद हो गया था। इधर, नए एक्ट(2013) के तहत मुआवजा वितरण के निर्णय से परियोजना की लागत 108 करोड़ बढ़ी है। करीब 192 करोड़ की परियोजना 300 करोड़ हो गई है। अभी मुख्य कैनाल का कार्य चल रहा है। कार्य को पूरा होने में करीब 4 माह लगेंगे। इसके बाद वितरिकाओं का कार्य शुरू होगा। इसमें डेढ़ साल का समय लगेगा। वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। परियोजना से 25 गांवों की 6 हजार 827 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस बांध का कार्य सितम्बर 2017 में पूरा होने की संभावना अधिकारी जता रहे हैं। पिड़ावा में रोशनबार्ड़ी व गुराडिय़ा सिंचाई परियोजना की वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद इनके वर्क ऑर्डर जारी किए हैं। गुराडिय़ा परियोजना में 65 करोड़, रोशनबाडी परियोजना में 98 करोड़ रुपए के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं। 16 जनवरी को परियोजनाओं का शिलान्यास प्रस्तावित है। रोशनबाड़ी में 1880 एकड़ भूमि सिंचित होंगी। 12 गांवों को लाभ मिलेगा। कार्य दिसम्बर 2018 में होगा। गुराडिय़ाजोगा परियोजना से 8 गांव की 1509 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। कार्य जून 2018 में पूरा होगा। राज्य में अभी तक सभी सिंचाई परियोजना कैनाल के माध्यम से बनाई जाती है लेकिन, गुराडिय़ाजोगा परियोजना में बिना कैनाल के रहेगी। यहां पाइपों से ही पानी का वितरण खेतों तक किया जाएगा। इसके लिए अभियंताओं ने मैप तैयार कर लिया है। इस बारे में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाशदान सांदू ने कहा कि गुराडिया जोगा व रोशनबाड़ी परियोजना की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। राजगड़ परियोजना की कैनाल का कार्य चल रहा है।

[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers gifts, the approval of two irrigation projects in Jhalawar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farmer, gift, approval, two, irrigation project, jhalawar, news of jhalawar, ajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved