• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अतिक्रमण करने वालो की खेर नही : पंकज जून

Family members not to encroach Kher: Pankaj June - Nuh News in Hindi

नूंह। नगर पालिका में नवनियुक्त सचिव ने आते ही नगर में विकास व अतिक्रमण को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए है। नगर में बढ़ते अतिक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार के दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीले पंजे की सहायता से अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरदार तरीके से चलाया।
अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने दर्जनों लोग जो दबंग तरीके व अवैध रूप से नही हट रहे थे ऐसे लोगों के सामान जब्त कर लिया। नपा प्रशासन की कार्रवाई के बाद सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके बैठे लोगों में हड़कमप मचा हुआ है। वही अवेध रूप से मास बेचने वरलों को खदेड़ा गया जो मुख्य मार्ग पर सारे दिन वातावरण को दूषित करते है। नपा सचिव पंकज जून के इस तेवरों से लगता है कि गत सात माह में नपा में रूकें हुए विकास कार्यो में तेजी आएगी ओर नपा के होने वाले कार्यो में गुणवतता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।बता दें कि नपा नगर के मुख्य चौक चौराहों के अलावा अम्बेडकर चौक, महावीर मार्ग पर दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है वो मुख्य मार्ग पर चाहे फलों की रेहड़ी हो, सब्जी की रेहड़ी हो या फुटपाथ पर दुकान लगाना हो , खोका लगाकर सर्विस लेन का अवरूद्व करना हो या सब्जी की मंड़ी लगाकर सारा वातावरण दूषित करना हो इत्यादि तरीके से अतिक्रमण कर रखा है नपा के पीले पंजे के चलते ही यह अतिक्रमण करने वाले लोग गायब हो जाते है ओर दो तीन दिन बाद सारे हालात सामान्य होने पर फिर सेे अतिक्रमण का बोल-बाला हो जाता है। नपा में नवनियुक्त सचिव पंकज जून ने कार्यभार संभालते ही लोगों की समस्याओं पर ध्यान दिया ओर नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन की पूरी मदद लेकर पीले पंजे की सहायता से अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया है। नगर के दुकानदारों का कहना है कि पहली बार किसी नपा के अधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर सख्त कदम उइाया है अगर हर सप्ताह में ऐसे अभियान चले तो अतिक्रमण करने वाले लोग नही टिक सकते। क्या कहते है सचिव:
नपा सचिव पंकज जून का कहना है कि नगर में अतिक्रमण बिल्कुल बर्दास्त नही किया जाएगा और नगर में रूके हुए विकास कार्यो में तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा नगर की बेशकिमती जगह जो अतिक्रमण करने वालों ने दबा रखी है उसे खाली करवाने के लिए कानून का सहारा लिया जाएगा। उन्होंने नगर के मुख्य चौक चौराहों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को प्रशासन की तरफ से दो दिनों की चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों में इधर-उधर रखे हुए खोका, टिन, लकडी का सामान इत्यादियों को अतिक्रमण वाले लोग अपने घर नही ले जाते है तो उस सामान को नपा जब्त कर नीलाम कर देगी और कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। वही नपा सचिव ने नपा में तेनात कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से पूरा करें ।

[# मुआवजे के लिए दर दर भटक रहे है पांच गांव के किसान, सरकार नहीं कर रही सुनवाई]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Family members not to encroach Kher: Pankaj June
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: family members not to encroach kher pankaj june, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved