• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहर के सौंदर्यीकरण पर जोर, संवरेंगे शहर के चौराहे और मुख्य मार्ग

Emphasis on beautification of the city, the city square and main route Snvrenge - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं । नगर परिषद में प्रशासनिक कमेटी की बैठक सभापति सुदेश अहलावत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शहर के सौंदर्यकरण और पर्यावरण को बढ़ावा देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में शहर के चौराहे, सर्किल, मुख्य मार्गों को सजाने और संवारने को लेकर निर्णय लिए गए। जिसके बाद आने वाले वक्त में शहर खूबसूरत नजर आएगा।

सभापति अहलावत ने बताया कि कर्नल जेपी जानूं स्कूल से लेकर रेलवे स्टेशन तक बने डिवाइडर में सौंदर्यकरण के लिहाज से दोनों तरफ रेलिंग लगाई जाएगी और रेलिंग के बीच में पौधे लगाकर पर्यावरण को बढ़ावाया दिया जाएगा। इसके अलावा मंडावा मोड़ से लेकर जिला स्टेडियम तक सड़क के दोनों तरफ वॉकिंग ट्रेक बनवाने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही जी. लाल पेट्रोल पंप से लेकर जेके मोदी स्कूल चौराहे तक रोड नंबर दो पर नॉन व्हीकल ट्रेक बनाया जाएगा। शहर के सभी सर्किलों के अलावा इंदिरा पार्क और चूणा चौक पार्क को भी विकसित किया जाएगा। गुढ़ा मोड़ चौराहे और पंचदेव मंदिर बस स्टैंड पर सड़क के बीचों बीच लगे हाइमास्क लाइट को हटाकर साइड में करवाने का भी निर्णय लिया गया। ताकि यातायात सुगम हो और हादसों की आशंकाओं को समाप्त किया जा सके। जिला परिषद सकिल से लेकर सगीरा सर्किल तक एक नंबर रोड की तरह आकर्षक पोल लगाकर रोशनी की जाएगी। इसके अलावा पीरूसिंह सर्किल से कलेक्टर आवास तक टे्रक के पास खाली जगह पर पौधे आदि लगाकर उसे सुंदर बनाया जाएगा। वहीं नेहरू पार्क, करणी पार्क तथा अंबेडकर पार्क आदि के बाहर भी लाइटें लगाई जाएगी।गठित होगा अतिक्रमण निरोधक दस्ता, खरीदेंगे गाड़ीसभापति सुदेश अहलावत ने बताया कि शहर में अस्थाई अतिक्रमणों पर तुरंत कार्रवाई करने तथा दुकानों के बाहर सामान रखकर यातायात बाधित करने वालों पर नियमित कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए नगर परिषद अब अतिक्रमण निरोधक दस्ता गठित करेगा। जो अस्थाई अतिक्रमण को सूचना के साथ पहुंचकर हटाने का काम करेगी। यही नहीं इस टीम को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई की हर दिन रिपोर्ट देनी होगी। इसके लिए नई गाड़ी के अलावा अन्य संसाधनों को जुटाया जाएगा।चकाचक रहने वाले जोन को मिलेंगे 11 हजार रुपएइसके अलावा नगर परिषद में सभापति सुदेश अहलावत की अध्यक्षता व आयुक्त विनयपालसिंह की मौजूदगी में सफाई ठेकेदारों, कर्मचारियों और रोशनी व्यवस्था में लगे कार्मिकों की बैठक हुई। जिसमें दिवाली को लेकर चर्चा की गई। पिछली बार की तरह इस बार भी जोन वाइज स्वच्छता प्रतियोगिता होगी। जो जोन सबसे ज्यादा साफ और सुंदर होगा। उसे 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। अहलावत ने बताया कि दूसरे स्थान पर रहने वाले जोन को 5100 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले जोन को 2100 रुपए का पुरस्कार संबंधित ठेकेदार को दिया जाएगा। अहलावत ने बताया कि इस सफाई प्रतियोगिता का निर्णय जिला अधिकारियों की टीम द्वारा करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में दिवाली के रोज और उससे पहले रोशनी की कोई परेशानी नहीं होगी। कहीं पर भी एलईडी लाइट बंद मिले तो शहरवासी टोल फ्री नंबर 18001210104 पर कॉल कर शिकायत कर सकेगा। शिकायत के चंद घंटों के दरमियान ही समाधान कराने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़े :देश-दुनिया में बनेगी रावली टाडगढ़ वन्य जीव अभयारण्य की पहचान

यह भी पढ़े :कुछ ऐसा हुआ कि 75 हजार के लालच में गंवा दिए 92 हजार

यह भी पढ़े

Web Title-Emphasis on beautification of the city, the city square and main route Snvrenge
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: emphasis on beautification of the city, the city square and main route snvrenge, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved