• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरोली के बीत क्षेत्र में बढ़ा शिक्षा का दायराः अग्रिहोत्री

Educational area increased in  Haroli- Agnihotri - Una News in Hindi

ऊना। उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि हरोली हलके के बीत क्षेत्र में शिक्षा का दायरा लगातार बढ़ा है। इस क्षेत्र के सभी प्रमुख स्कूलों का दर्जा बढ़ाकर दस जमा दो किया गया है। उन्होने कहा कि बीत क्षेत्र में हुए शिक्षा के फैलाव का ही नतीजा है कि आज अंगूठा लगाने वाली मां की बेटियां ग्रेजुऐट व पोस्टग्रेजुऐट तक की शिक्षा हासिल कर पा रही हैं। उद्योग मंत्री आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर जयचंद के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र के बच्चों विशेषकर लडकियों को घरद्वार पर ही उच्च शिक्षा के अवसर सुनिश्चित हो, इसके लिए बीटन में सरकारी क्षेत्र में कॉलेज स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज उन्हे फक्र है कि बीटन कॉलेज में पांच सौ से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें अधिकतर छात्राएं हैं। वर्तमान शैक्षणिक सत्र से बीटन कॉलेज स्नातकोत्तर स्तर का कर दिया है तथा अब यहां की बेटियां एमए की शिक्षा हासिल कर कॉलेज से बाहर निकलेंगी। उन्होंने कहा कि बीत क्षेत्र के युवाओं को घरद्वार के समीप ही तकनीकी शिक्षा मुहैया करवाने के लिए पूबोवाल में आईटीआई स्थापित की है तथा 4 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई का भवन निर्माण किया जा रहा है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र में पानी की समस्या के संपूर्ण निपटारे के लिए जगह-जगह टयूबवैल स्थापित किए गए हैं तो वहीं विभिन्न पंचायतों के लिए अलग-अलग वाटर सप्लाई स्कीमें निर्मित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के प्रत्येक खेत को पानी मिले, इसके लिए 44 करोड़ रुपये की बीत एरिया सिंचाई योजना का कार्य प्रगति पर है तथा आगामी 6 माह के भीतर इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। हलके में हुए विकास पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हरोली में 13 करोड़ रूपये की लागत से सिविल अस्पताल की भव्य इमारत बनाई गई है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए जगह-जगह जहां नए स्वास्थ्य संस्थान खोले हैं तो कइयों का दर्जा बढ़ाया है। इसके अलावा हलके के विभिन्न क्षेत्रों में एंबुलेंस व शव वाहन भी मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 6 करोड़ रुपये की लागत से लालूवाल- गोंदपुर सडक़ को चकाचक किया जाएगा।

उद्योग मंत्री ने कहा कि जब वह पहली बार इस क्षेत्र से विधायक बने तो हलके में महज पांच जमा दो स्कूल थे, लेकिन आज इनकी संख्या बढक़र 33 हो गई है तो वहीं हलके में दो डिग्री कॉलेज स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि हलके में जहां केवल मात्र एक उप-तहसील थी तो आज जहां एसडीएम व डीएसपी के महत्वपूर्ण कार्यालय खुले हैं तो वहीं दुलैहड व ईसपुर में दो नई उप-तहसील स्थापित की हैं। उन्होने कहा कि 56 करोड रूपये की लागत से हरोली-ऊना के बीच पुल निर्मित किया जा रहा है तो वहीं हलके में जगह-जगह खूबसूरत शैली में रेन शैल्टर बनाए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि हलके को आधुनिक लुक देने के लिए गोंदपुर में दो करोड रूपये की लागत से भव्य पार्क का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं जगह-जगह खूबसूरत चौक निर्मित किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि हरोली हलके की सभी 41 पंचायतों में संतुलित विकास किया जा रहा है तथा हरोली का विकास, कल्याण व सेवा के एजैंडे को मजबूती के साथ अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हलके में अब तक 35 सौ लोगों की आर्थिक मदद कर ईलाज करवाया जा चुका है तथा कहा कि ईलाज के लिए किसी भी व्यक्ति की जमीन व महिलाओं के गहने नहीं बिकने देंगें। इसके अलावा हलके की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सुर-तरंग व हरोली उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा खेलकूद, शैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा भूपसिंह, बीडीसी अंब के अध्यक्ष सतीश शर्मा, खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिटटू, गोंदपुर बुल्ला की प्रधान रीता रानी, उप-प्रधान योगेश बंटी, एसएमसी के प्रधान जगदेव सिंह, पूर्व प्रधान कांता देवी, सुनील अग्रिहोत्री, पलविंद्र, राजेन्द्र, प्रेम, राम किशन, दिलबाग, अनूप, तारा सिंह, प्यारा चंद, नछत्र, मनोज शर्मा, संजीव, सतपाल सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, विभागों के अधिकारियों सहित बच्चों के अभिभावक एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
ये महेश शाह से भी आगे!घर में मेंबर4, डिक्लेयर की 2 लाख करोड की आय

यह भी पढ़े

Web Title-Educational area increased in Haroli- Agnihotri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: educational, area, increased, haroli, mukesh agnihotri, himachal news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved