• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

30 जून तक तैयार हो जायेंगे 16 पुल

District 16 bridge will be ready by June 30: Agnihotri - Una News in Hindi

ऊना। 56 करोड़ लागत के रामपुर हरोली पुल, आठ करोड़ लागत के ऊना पुल और साढे सात करोड़ लागत के लालसिंगी पुल सहित जिला ऊना के 16 पुल इस वर्ष 30 जून तक बनकर तैयार हो जाएंगे। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री स्थानीय परिधिगृह में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सभी पुलों पर युद्धस्तर पर काम चला हुआ है, इनमें ऊना पुल व लालसिंगी पुल विश्व बैंक द्वारा पोषित हैं। गारनी खड्ड पर 5 करोड़ 11 लाख की लागत से पुल बनकर तैयार भी हो गया है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा ऊना व लालसिंगी में सिंगल पुलों का ही प्रावधान था और यहां एक-एक पुराना पुल बरकरार रखा जाना था लेकिन प्रदेश सरकार ने इन दोनों जगहों पर दोहरे पुल का प्रावधान किया और युद्धस्तर पर इनका काम चला हुआ है। उद्योग मंत्री ने कहा कि मेहतपुर से अंब तक विश्व बैंक पोषित फंड से जिला में 12 पुल निर्मित किए जाने थे जिनमें से 5 पुलों का निर्माण चाईनीज कंपनी द्वारा कर दिया गया था जबकि बाकी बचे 7 पुल 65 करोड़ के अवार्ड हुए थे। जिन्हें निर्मित करने के बाद दो वर्तमान पुलों के स्थान पर दो नए पुलों के निर्माण का प्रावधान किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि हर हरोली व रामपुर को जोडऩे वाला 3 किलोमीटर लंबा पुल प्रदेश का सबसे बड़ा पुल बनने का इतिहास रचने जा रहा है और 3 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण 56 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। पुल के लिए राज्य सरकार द्वारा धनराशि मुहैया करवाई गई है और इस पुल के बनने से जिला मुख्यालय से हरोली की दूरी आधी रह जाएगी।
उद्योग मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत हरोली विधानसभा क्षेत्र में चार पुलों का निर्माण खड्ड, पंडोगा, नगनोली व बढ़ेहडा में खड्डों पर किया जा रहा है जबकि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में पलोह खड्ड व तरीमल खड्ड पर दो पुल बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा ऊना विधानसभा क्षेत्र में फत्तेवाल-1 और फत्तेवाल-2 में पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह गगरेट विधानसभा क्षेत्र में बबेहड़ खडड पर, बंगाणा क्षेत्र में चताड़ा खड्ड पर पुल बनने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा ये सभी 10 पुल 30 जून तक तैयार करने की डेडलाइन अधिकारियों को दे दी गई है। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को हरोली विधानसभा क्षेत्र में बन रहे चारों चौक भी 15 मार्च से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ढिलवा चौक इसी माह के अंत तक तैयार हो जाएगा जबकि सलोह चौक, बटटकलां चौक और पोलियां चौक 15 मार्च तक तैयार हो जाने चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीसी बंधन, एसडीएम पृथीपाल सिंह, एक्सईएन जेएस राणा, उप निदेशक उद्योग अंशुल धीमान सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

[@ प्रदेश में 4.48 लाख बेरोजगार पंजीकृत]

यह भी पढ़े

Web Title-District 16 bridge will be ready by June 30: Agnihotri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: district, bridge, ready, una news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, una news in hindi, real time una city news, real time news, una news khas khabar, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved