कानपुर। सरहद पर आक्रामकता क्षमता को बढ़ाने के लिए बोफोर्स के बाद अब ‘धनुष’ तोप भी सेना के बेड़े में शामिल हो गई हैं। कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में तैयार होने वाली इस स्वदेशी तोप की मारक क्षमता बोफोर्स के मुकाबले 18 किलोमीटर ज्यादा है। बता दें कि बोफोर्स की मारक क्षमता 26 किलोमीटर तक है। [@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]
कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी ने यह अत्याधुनिक तोप डीआरडीओ के साथ मिलकर बनाई है। कई मायनों में बेहतर ‘धनुष’ तोप की बैरल रेंज 46 किलोमीटर तक है, जो दुनिया की किसी भी तोप को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। ‘धनुष’ का नया बैरल आठ मीटर लंबा है। यह दुनिया के सबसे लंबे बैरल वाली तोपों में से एक है। आठ मीटर लंबी तोप सिर्फ अमेरिका, इस्रायल और रूस के पास है। खास बात यह है कि आठ मीटर लंबे धनुष के बैरल को बोफोर्स तोप में भी लगाया जा सकता है।
नीतीश ने 8वीं बार ली बिहार के सीएम पद की शपथ, तेजस्वी फिर बने डिप्टी सीएम
गुजरात भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं : सूत्र
सिसोदिया ने एलजी को लिखा पत्र, टोल टैक्स घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की
Daily Horoscope