• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अवैध बजरी खनन व वसूली से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

demonstration of Enraged people from illegal gravel mining and recovery - Tonk News in Hindi

टोंक। जिले के बंथली स्थित बनास नदी में अवैध खनन एवं अवैध रॉयल्टी वसूली से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बनास नदी के गांव बंथली से मैसर्स एसआर एसोसिएट्स द्वारा एलएनटी व जेसीबी से नियमों के खिलाफ बजरी उठाई जा रही है। विभागीय अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

जिला कलक्ट्रेट पहुंचे बंथली ग्राम पंचायत के उपसरपंच सत्यनारायण, आत्माराम, धनराज, अमजद खान, विक्रमसिंह, हेमराज, रमेश चंद्र, सीताराम आदि ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उसमें कहा है कि ग्राम बंथली स्थित बनास नदी में मैसर्स एसआर एसोसिएट्स द्वारा एलएनटी व जेसीबी से अवैध रूप से बजरी खनन किया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है। खनन विभाग के नियमानुसार जलस्तर से तीन मीटर ऊपर तक ही खनन किया जा सकता है, लेकिन मैसर्स एसआर एसोसिएट्स द्वारा पानी में बीस फीट नीचे तक खनन किया जा रहा है। विभाग के मुताबिक श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनवाए जाने थे, लेकिन बजरी ठेकेदार द्वारा न तो श्रमिकों के कार्ड बनवाए गए न ही छाया, पानी, चिकित्सा की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 10 साल में करीब 50 फीट नीचे तक बजरी उठा ली गई। इससे गांव में जलस्रोतों का जलस्तर गिर गया, वहीं कुओं का पानी फलोराइडयुक्त हो गया है।

ज्ञापन में कहा है कि फलोराइडयुक्त पानी के कारण ग्रामीणों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से बजरी परिवहन के नाम पर मनमानी राशि वसूली जा रही है, जिनसे छह सौ से 1200 रुपए तक वसूली हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत राजस्थान पोर्टल पर दो बार की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बजरी कंपनी एवं खनिज विभाग के बीच मिलीभगत का आरोप भी लगाया गया है।

[# शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-demonstration of Enraged people from illegal gravel mining and recovery
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: demonstration, enraged, people, illegal, gravel, mining, recovery , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved