• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

दिल्लीवासियों को मिला तोहफा, पानी बिल माफ, बिजली में भी राहत

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने जनता को अपनी पहली सालगिरह के तोहफे के तौर पर रविवार को नवम्बर 2015 तक के पानी के बिल पूरे या आंशिक तौर पर माफ करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कई ऐसे परिवारों ने बिल देना बंद कर दिया, जिन्हें बढ़ा हुआ पानी का बिल मिला था।

पानी के बिल माफ करने की यह योजना संपत्ति कर के आधार पर कॉलोनी की श्रेणी पर आधारित होगी।

उन्होंने कहा, "हालांकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का 30 नवम्बर तक का पूरा बिल माफ कर दिया जाएगा, लेकिन अन्य लोगों का बिल उनकी आर्थिक श्रेणी के अनुसार 25-75 प्रतिशत तक माफ कर दिया जाएगा।"

केजरीवाल ने कहा कि ए और बी श्रेणी की कॉलोनियों के लोगों को अपने पानी के बकाया बिल में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जबकि सी और डी श्रेणी की कॉलोनियों को क्रमश: 50 और 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

ई, एफ, जी, और एच श्रेणी की कॉलोनियों में रहने वालों के पानी के बकाया बिल पूरी तरह माफ कर दिए जाएंगे। इन श्रेणियों में अनधिकृतिक कॉलोनियां और झुग्गी बस्तियां भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े

Web Title-delhi govt will make some announcements which will benefit lakhs of people in delhi says cm arvind kejriwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi govt, announcements, benefit lakhs, people, delhi cm arvind kejriwal,
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved