• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बैंक की लाइन में पूर्व सैनिक की मौत, लोगों को पता भी नहीं चला

नागौर। नोटबंदी के बाद पुराने नोट जमा कराने और नए नोट बैंक से लेने के लिए बैंकों के सामने लगने वाली कतारें कम नहीं हो रही है। यहां लाडनूं में एसबीबीजे की स्थानीय शाखा के बाहर सोमवार सुबह बैंक खुलने से पहले ही लाइनें लग गई। इसी दौरान यहां कतार में लगे एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव दूजार निवासी भूतपूर्व सैनिक प्रह्लाद सिंह राठौड़ (70) पुत्र कल्याण सिंह राजपूत बैंक से चैक के जरिए 10 हजार रुपए निकलवाने के लिए सुबह 8.55 बजे एसबीबीजे बैंक पहुंचा तथा वहां बुजुर्गों के लिए लगी लाइन में पीछे जाकर खड़ा हो गया। वहां आए हुए 10 ही मिनट हुए थे कि उनका जी घबराया और खून की उलटी हुई। चक्कर आने से वे वहीं बैठ गए। उन्हें तत्काल ही पास के करणी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हृदयाघात के कारण मौत होना बता दिया गया। शहर के स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की स्थानीय शाखा एक संकरे रास्ते में स्थित है। जहां पर बैंक के गेट के बाहर सुबह से ही तीन लाइन लगी हुई थी। वहां महिलाओं, बुजुर्गों व अन्य लोगों के लिए अलग-अलग लाइन लगती हैं। महिलाओं की लाइन बैंक के प्रवेश द्वार से पूर्व की तरफ तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए गेट से पश्चिमी की तरफ लाइन लगी हुई थी। प्रह्लाद सिंह आया तब बैंक के सामने पानी के कैंपर उतारने वाली एक गाड़ी खड़ी थी, वह उसके पास से बैंक के सामने से होता हुआ सीधा बुजुर्गों वाली लाइन के पीछे जाकर खड़ा हो गया था। यहां पर इसके बाद करीब आठ या दस मिनट बाद ही अचानक यह घटना घटित हो गई। उन्हें खून की उल्टी होने व नीचे गिरते ही पीछे खड़े लोगों ने उसे तत्काल पास के अस्पताल पहुंचा दिया। इस घटना के बारे में अन्य कतारों में खड़े लोगों को पता तक नहीं चला। उन्होंने इस घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई। वहीं उस समय के वीडियो फुटेज में भी कतारों में खड़े लोगों में भी किसी प्रकार की कोई हलचल आदि बिलकुल ही दिखाई नहीं दी।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

यह भी पढ़े

Web Title-death of former soldiers in the bank queue, people did not even know
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: death, former, soldier, bank, queue, people, even, know, ladnu, nagaur, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, hindi news, breaking news in hindi, nagaur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved