• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्षमायाचना दिवस मनाया गया, कैंप लगाया

Day was celebrated apologies, imposed camp - Hoshiarpur News in Hindi

होशियारपुर। सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की कृपा से होशियारपुर ब्रांच की मुखी माता सुभदरा देवी व संचालक महात्मा बाल किशन जी के नेतृत्व में क्षमा याचना दिवस मनाया गया। इससे पहले सेवादल का कैंप लगाया गया।
कैंप की शुरूआत में सेवादल के सदस्यों व अधिकारियों ने प्रार्थना की। जिसके बाद संचालक महात्मा बाल किशन जी, शिक्षक देविंदर बोहरा बोबी ने सेवादल के सदस्यों को पी.टी. परेड करवाई। इस दौरान मुखी माता सुभदरा देवी जी ने कहा कि निष्काम भाव व श्रद्धा से ही सेवा करनी चाहिए। सतगुरु के हुक्म में रहकर व सभी के सहयोग से मिलकर की गई सेवा ही सम्पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि गुरुसिख हमेशा ही सतगुरु का आदेश बिना किसी हील हुजत के मानकर जीवन व्यतीत करता है, जो कि सुखदाई होता है। मन की मत के अनुसार चलने वाला इंसान हमेशा ही दुख व परेशानियों से घिरा रहता है। गुरु की मत अनुसार चलना हमेशा इंसान के लिए लाभदायक होता है। सतगुरु की शरण में जाकर इस निराकार की जानकारी हासिल करके ही सेवा का असली ढंग व असली सेवा के बारे में पता चलता है कि सेवा कहते किसे है। संत जनों की सेवा ही निष्काम सेवा होती है, क्योंकि बाकी सेवाएं किसी न किसी उद्देश्य व स्वार्थ के लिए होती है लेकिन संतो व सतगुुर की सेवा निष्काम व बिना किसी स्वार्थ की जाती है। इसके बाद सेवादल के सदस्यों व अधिकारियों ने सत्संग के दौरान क्षमा याचना शब्द गायन करते हुए संत समागम व संगतो की सेवा के दौरान कोई न कोई कमी या भूल हो जाती है, जिसकी क्षमा मांगी गई तथा सतगुरु से आर्शीवाद मांगा कि सेवा, सिमरन व सत्संग मिलता रहे।
इस अवसर पर नरिंदर सिंह भौरा ने सतगुरु की शिक्षाआें का वर्णन करते हुए उन पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संचालक महात्मा बाल किशन जी, शिक्षक देविंदर बोहरा बोबी, बख्शी सिंह, निर्मल दास, सुनील कुमार, हरी राम जी, गिरधारी लाल, चमन सिंह, गुरदेव चौधरी, अनिल सैनी, अमृत मोहन, पंकज, जसवीर सिंह, राजेश कुमार, सुखदेव, गुणवंत कपूर, बहन मोहनी जी, शुभवम, गगनदीप सिंह, अमित धवन, लक्की नारंग सहित भारी संख्या में संगत उपस्थित थी।




[@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे]

यह भी पढ़े

Web Title-Day was celebrated apologies, imposed camp
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: day was celebrated apologies, imposed camp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hoshiarpur news, hoshiarpur news in hindi, real time hoshiarpur city news, real time news, hoshiarpur news khas khabar, hoshiarpur news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved