• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गीत में बहन बेटियों पर गाए अपशब्दों पर भड़का ब्राह्मण समाज

Daughters and sisters in song sung at a Brahmin society upon abuses - Kaithal News in Hindi

कैथल। जिला सर्व ब्राह्मण धर्मशाला कैथल में प्रदेश भर से आए ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। बैठक में ब्राह्मण समाज की बहन बेटियों के बारे में असभ्य गीत लिखने व गाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए रोष जताया गया।

राज्यभर से आए ब्राह्मणों की इस बैठक की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष पहलवान पवन शर्मा, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश कौशिक व कैथल ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने की। इसके बाद समाज के लोग एकजुट होकर लघु सचिवालय पहुंचे। वहां पहुंचने पर कुरुक्षेत्र, जींद, पंचकूला, कैथल के ब्राह्मणों ने एसपी सुमरे प्रताप को एक लिखित शिकायत दी। एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि ब्राह्मण समाज की बहन बेटियों के लिए गाए गए गीत में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। इसे ब्राह्मण समाज किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा। प्रदेशाध्यक्ष पहलवान पवन शर्मा ने कहा कि अगर असभ्य गाने लिखने, गाने वालों व जिस कंपनी ने गाना रिकॉर्ड किया है उसने खिलाफ 5 दिनों के अंदर सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो ब्राह्मण समाज एकजुट होकर सड़कों पर उतरने पर मजबूर होगा। राष्ट्रीय महासंघ जिला जींद के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा आदि ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के अभद्र व अश्लील गाने बनाने से समस्त ब्राह्मण समाज में भारी रोष है और जल्द से जल्द इस तरह के असभ्य गाने बनाने व गाने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। इस तरह के गानों पर भविष्य में प्रतिबंध लगाया जाए। ताकि इससे प्रदेश में जातिवाद का जहर न फैले। उन्होंने कहा कि इस तरह के गानों से सामाजिक भाईचारा खराब होता है। समाज का तानाबाना बिगड़ता है। इस अश्लील गाने को सोशल मीडिया पर भी फैलाकर ब्राह्मण समाज की भावना को ठेस पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा देश की एकता, अखंडता, आन-बान-शान के लिए सदैव आगे बढ़कर कुर्बानियां व सहयोग किया है। ऐसे अश्लील गाने ब्राह्मण समाज पर बनाकर समस्त ब्राह्मण समाज का अपमान किया है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे लोग समाज को तोडऩे का काम कर रहे है। जिनके खिलाफ पुलिस प्रशासन को शीघ्र कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
बाक्स:
नहीं तो प्रदेश के ब्राह्मण उतर जाएंगे सड़कों पर:
बैठक में युवा ब्राह्मण दल के प्रधान सुरेश शर्मा, राज डोहर, दिनेश शर्मा, सतबीर, पवन पहलवान, विजय भारद्वाज, आलोक शर्मा, मेघराज शर्मा, देवी प्रसन्न शर्मा कमालपुर, अनिल भारद्वाज टीक ने कहा कि यदि प्रशासन ने 5 दिन के अंदर उक्त गाना बनाने, गाने वाले, रिकॉर्ड करने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की तो पूरे प्रदेश का ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरने पर विवश होगा। समय को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाए। ताकि समाज में भाइचारा खराब न हो समाज में संतुलन बना रहे। उन्होंने मांग की है कि अभ्रद, अश्लील गाना गाने वाले कृष्ण ढुढवा, प्रदीप बुरा, काला कुण्डू जिला जींद द्वारा यह गाना लिखा व गाया गया है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर सलाखों के पीछे किया जाए। इसी प्रकार इस गाने की रिकार्डिंग बुट्टा स्टूडियों नरवाना में की गई है उनके खिलाफ भी केस दर्ज हो ताकि स्टूडियो में इस तरह के अश्लील व सामाजिक तानाबाना खराब करने वाले गाने न गाए जाए। उनकी यह भी मांग है कि इस गाने को सोसल मीडिया पर डालने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कार्यवाही हो।

एसपी सुमेर प्रताप ने ब्राह्मण समाज के लोगों की बात सुनते ही उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे मामले में सरकारी वकील से भी सलाह करेंगे। वकील को दिखाकर ऐसे गायकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। एसपी ने समाज के लोगों से कहा कि वे इस गाने की पुलिस को ऑडियो भी उपलब्ध करवाए ताकि तथ्यों को समझकर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर पुलिस को केस फावर्ड कर जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि गाना आगे प्रचारित न हो इसके लिए भी कार्रवाई करेंगे।

[# हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Daughters and sisters in song sung at a Brahmin society upon abuses
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: daughters and sisters in song sung at a brahmin society upon abuses, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kaithal news, kaithal news in hindi, real time kaithal city news, real time news, kaithal news khas khabar, kaithal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved