अलवर। किशनगढ़बास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन लग्जरी गाडिय़ों से अलवर से दिल्ली ले जाया जा रहे 1 करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपए पकड़े हैं। पुलिस ने रुपए जब्त कर मामले की सूचना आयकर विभाग को दी है। उधर, अलवर में कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर सहित एक अन्य कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस को बैंक मैनेजर के होटल के कमरे से बड़ी संख्या में बैंक के चेक, तीन कैंसिल चेक सहित मुहर, बैंक की चाबी व करीब 235 पासपोर्ट साइज की फोटो मिली हैं। पुलिस किशनगढ़बास मामले में बैंक मैनेजर की संलिप्तता की जांच कर रही है। किशनगढ़बास थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह रावत के अनुसार शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि अलवर से बड़ी संख्या में नोटों की खेप दिल्ली ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करा वाहनों की जांच कराई। इस दौरान पुलिस को तीन लग्जरी कार में 12 जने (7 पुरुष व 5 महिला) बैगों में भरकर 1 करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपए दिल्ली ले जाते मिले। यह राशि दो हजार रुपए के नए नोट, एक हजार, पांच सौ, सो, पचास, बीस व दस रुपए के नोट व दस रुपए के सिक्कों के रूप में थी। इस पर पुलिस ने धारा 102 में रकम को जब्त कर कब्जे में लिया और मामले की सूचना आयकर विभाग को दी। पुलिस के अनुसार इन 12 जनों में एक जना पटेल नगर निवासी अशोक कुमार पुत्र श्यामलाल जोशी अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक का उपाध्यक्ष है।
कार में यह लोग थे सवार
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
ड्रग्स के परिवहन के लिए हमारे समुद्री मार्गों का इस्तेमाल नहीं होने दे सकते : अमित शाह
Daily Horoscope